शिवराज सिंह मंत्रिमंडल का विस्तार , 5 मंत्रियों को मिली जगह
भोपाल। लंबे इंतजार के बाद अंतत: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट का गठन हो गया है, फिलहाल इसमें पांच मंत्रियों को ही जगह मिली है। आज राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने इन नए मंंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जिन पांच मंत्रियों ने शपथ ली है उसमें कमल पटेल, नरोत्तम मिश्रा , तुलसी सिलावट , ंमीना सिंह और गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं।
कमल पटेल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खेमे के माने जाते हैं। शिवराज की पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं। मंत्रिमंडल में नरोत्तम मिश्रा को शामिल करने पर कोई संदेह नहीं था। तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के प्रतिनिधि हैं। तुलसी सिलावट इससे पहले कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य और गोविंद सिंह राजपूत परिवहन मंत्री थे।
----
Leave A Comment