जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आतंकी के कब्जे से शस्त्र और गोला-बारूद बरामद किया गया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को कुलगाम से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि निहामा पर बनी जांच चौकी पर अधिकारियों ने कुलगाम के दमहाल हांजीपुरा क्षेत्र के निवासी शाकिर अली को गिरफ्तार किया। प्रवक्ता ने कहा कि अली गत 14 अप्रैल से लापता था और आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था।
--
Leave A Comment