फिनो पेमेंट बैंक को भागीदार बैंक की तरफ से मियादी जमा, आरडी प्राप्त करने की अनुमति मिली
नयी दिल्ली । फिनो पेमेंट्स बैंक ने बुधवार को कहा कि कारोबार प्रतिनिधि के रूप में उसे भागीदार बैंक की तरफ से मियादी जमा और आवर्ती जमा (आरडी) सेवा शुरू करने की अनुमति प्राप्त हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 अप्रैल को अपने पत्र के जरिये कहा कि फिनो बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएसएफबी) के कारोबार प्रतिनिधि (बिजनेस कॉरोस्पोन्डेन्ट) के रूप में मियादी जमा और आरडी सेवाएं शुरू कर सकता है। भुगतान बैंक ने एक बयान में कहा कि यह फिनो बैंक और एसएसएफबी के बीच दूसरा गठजोड़ है। इससे पहले, फिनो ने ‘स्वीप खाता' सुविधा देने को लेकर एसएसएफबी के साथ गठजोड़ किया था। ‘स्वीप खाता' सुविधा के तहत प्रत्येक दिन एक सीमा से अधिक राशि अधिक ब्याज वाले खाते में चली जाती है।
Leave A Comment