जंगली भालू के हमले में दो किसानों की मौत, एक अन्य घायल
गुमला. झारखंड के गुमला जिले में बृहस्पतिवार को एक जंगली भालू के हमले में दो किसानों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के तीन किसान सुबह में अपने खेत की जुताई कर रहे थे, तभी एक वयस्क जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। यह घटना करंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंबेरा नगेसियाटोली गांव में हुई। उन्होंने बताया कि हमले में ललित किशन (56) नाम के किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुभाष किशन (25) और मंगलेश्वर किशन (35) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए सिसई स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स),रांची भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि रिम्स में इलाज के दौरान सुभाष की माौत हो गई।
-file photo
Leave A Comment