पुरानी रंजिश को लेकर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
कोच्चि (केरल)। केरल पुलिस ने यहां एक होटल में 25 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में रविवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय आरोपी सुरेश ने पुरानी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा, ‘‘उनके बीच पुरानी रंजिश थी और सुरेश उस होटल में पहुंचा, जहां कुमार नामक युवक ठहरा हुआ था तथा विवाद के बाद उसे स्पैनर से मारना शुरू किया।'' उन्होंने बताया कि सुरेश ने पीड़ित युवक का पीछा किया और होटल से बाहर भागने के बाद भी उस पर हमला करता रहा। उन्होंने बताया कि सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।








.jpeg)

Leave A Comment