नदी का जलस्तर बढने से अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव बहे
हल्द्वानी (उत्तराखंड)। नैनीताल जिले के रानीबाग क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर बढने से अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव बह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नैनीताल के पर्वतीय इलाकों और हल्द्वानी में शाम को हुई मूसलाधार बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में भारी बरसात होने की वजह से गौला नदी का जलस्तर एकाएक बढ गया और गेठीया, गौलापार तथा कठघरिया क्षेत्र से रानीबाग लाए गए तीन शव अंतिम संस्कार के दौरान जल स्तर बढ़ने से बह गए। पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है तथा लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भारी वर्षा के बीच नैनीताल में ‘मोदी एट 2.0' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे।

.jpg)






.jpeg)

Leave A Comment