ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में सोमवार को दो ट्रकों के आपस में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसा दोमजुर इलाके में उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज रफ्तार ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो सहायकों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, हादसे में वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे दोमजुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण इलाके में कुछ घंटों तक यातायात जाम की स्थिति बनी रही।








.jpeg)

Leave A Comment