राजमार्ग पर बस और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल
ठाणे। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर मंगलवार को कार और बस की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह रायगढ़ जिले के पोलादपुर के पास राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि कार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस से टकरा गई।
अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना में अंबरनाथ निवासी जयवंत सावंत (60) और मुंबई के घाटकोपर निवासी किरण घाघे (28) की मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि घायल हुए तीन व्यक्तियों में ठाणे जिले के अंबरनाथ और बदलापुर के रहने वाले सावंत के परिजन शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, दुर्घटना में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।








.jpeg)

Leave A Comment