क्लासरूम में 9वीं के स्टूडेंट ने दूसरे स्टूडेंट का कांच से गला रेता
पुणे । पुणे के मांजरी में एक स्कूल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है ।. जिसमें 9वीं के क्लास के एक छात्र ने दूसरे छात्र का क्लास में ही कांच के टुकड़े से गला रेत दिया । इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. । छात्र को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है तो वही दूसरे छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ।
हडपसर पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को हिरासत में लिया. । जानकारी के मुताबिक़ स्कूल के एक कार्यक्रम में दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था । इनके बीच काफी तू तू मैं मैं हुई थी। इसी के गुस्से में छात्र ने हमला करने की बात कही जा रही है ।
छात्र दोपहर को क्लास में बैठा हुआ था। इसी दौरान पीछे बैठे क्लास के दूसरे छात्र ने गले पर कांच के टुकड़े से हमला कर दिया । जिसके कारण छात्र के गले में गंभीर जख्म हो गया । बताया जा रहा है की कुछ दिन पहले छात्र ने पीड़ित छात्र को धमकी दी थी । घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने घायल छात्र को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया ।हॉस्पिटल में छात्र का इलाज चल रहा है । file photo

.jpg)








Leave A Comment