जयशंकर ने आसियान शिखर सम्मेलन से इतर मलेशिया के प्रधानमंत्री, क्षेत्रीय समकक्षों के साथ बातचीत की
कुआलालंपुर. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को आसियान शिखर सम्मेलन से इतर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से बातचीत की और शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। वार्षिक आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कुआलालंपुर आए जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मिलकर बहुत खुशी हुई। आसियान शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उनके (इब्राहिम) रुख की मैं कद्र करता हूं।''
जयशंकर ने शिखर सम्मेलन से इतर कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री चो ह्यून से भी मुलाकात की और ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, रक्षा एवं जहाज निर्माण क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘मलेशिया में आसियान बैठकों से इतर कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री चो ह्यून से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी के प्रगाढ़ होने की सराहना करता हूं। ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, रक्षा और जहाज निर्माण में सहयोग पर चर्चा हुई।'' जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ वैश्विक और क्षेत्रीय परिदृश्य पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर भी बात की। जयशंकर ने पोस्ट किया, ‘‘सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मिलकर अच्छा लगा। भारत-सिंगापुर सहयोग को मजबूत करने के अवसरों सहित वैश्विक एवं क्षेत्रीय परिदृश्य पर बहुत ही सार्थक बातचीत हुई।'' विदेश मंत्री ने थाईलैंड के अपने समकक्ष सिहासक फुआंगकेटकेओ के साथ भी बैठक की।
उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘आज कुआलालंपुर में थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेटकेओ के साथ पहली बार बैठक हुई। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारत-आसियान वार्षिक शिखर सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment