प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग 35 एकड़ वनभूमि को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त
बालोद। बालोद वनमण्डल अंतर्गत दल्ली परिक्षेत्र के कंजेली परिसर (कक्ष क्र. 55 आर.एफ) में वन विभाग द्वारा पुलिस, प्रशासन एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सहयोग से अतिक्रमण के प्रयास को विफल करते हुए आज लगभग 35 एकड़ वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। वन मंडलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई। तत्पश्चात अधिकारियों द्वारा फिल्ड का निरीक्षण किया गया एवं वन प्रबंधन समिति के साथ कार्ययोजना बनायी गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर प्रकरण कायम कर भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्यवाही की जा रही है एवं वसूली की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय वनअमले पर भी जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित बीडगार्ड को निलंबित किया गया एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी को भी उनके कार्य क्षेत्र से हटाया गया है। उक्त क्षेंत्र में स्थानीय ग्रामणों के लाभ के दृष्टिकोण से वनवर्धनिक एवं चारागाह विकास के कार्य प्रस्तावित की जाएगी।



.jpg)



.jpg)





Leave A Comment