दो भाई नहर में गिरे, एक का शव बरामद
बीकानेर (राजस्थान)। बीकानेर जिले के लूणकरनसर इलाके में मंगलवार सुबह दो भाई कंवर सेन लिफ्ट नहर में गिर गए। पुलिस के अनुसार बड़े भाई महेश कुमार रैगर का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे भाई जीतू रैगर की तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तहसील के उद्वेशियां गांव के ये भाई पूजा के दौरान उपयोग में ली गई सामग्री व फूलों को नहर में विसर्जित करने गये थे, जहां दुर्घटनावश वे नहर में गिर गए।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment