बैंक की शाखा से अपराधियों ने लूटे करीब छह लाख रुपये
बेगूसराय (बिहार)। जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव स्थित यूको बैंक की एक शाखा में घुसकर नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने मंगलवार को दिन दहाड़े 5 लाख 85 हजार रुपये लूट लिए । पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि पांच अपराधी बाइक पर आए थे। उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
लूटपाट के दौरान एक अपराधी ने बैंक के कैशियर निशांत कुमार के सिर पर पिस्तौल के बट से सिर पर प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया और उनसे तिजोरी की चाभी छीन ली। घायल कैशियर को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी नकद राशि को एक बोरे में रखकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए ।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment