सड़क हादसे में पटवारी की मौत
कटनी । मध्यप्रदेश में कटनी जिले के चाका बायपास पर ऑटोरिक्शा को बचाने के प्रयास में बाइक सवार 24 वर्षीय पटवारी की एक ट्रक से टकरा जाने से मौत हो गयी। कुठला थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बुधवार को बताया कि हादसा मंगलवार को तब हुआ जब पटवारी नितिन मिश्रा कटनी से अपने कार्यस्थल विजयराघवगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान चाका बायपास मार्ग पर सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के प्रयास में पटवारी की तेज रफ्तार बाइक एक ट्रक के नीचे जा घुसी और ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पटवारी को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि आरोपी ऑटो चालक एवं ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment