दोस्त का बनाया खाना पसंद नहीं आया तो कर दी हत्या! जानिए पूरा मामला
मुंबई । मुंबई में एक कामगार ने अपनी पसंद का भोजन नहीं बना पाने से नाराज हो कर अपने मित्र की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना दहिसार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में सोमवार को हुई और आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने बताया कि पसंद का भोजन नहीं बना पाने के कारण आरोपी ने अपने मित्र से झगड़ा किया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपने मित्र के सिर पर कथित तौर पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बीच बचाव कराने आए एक अन्य कामगार पर भी हमला किया। इसमें दूसरा कामगार भी घायल को गया, उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दहिसार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीन पाटिल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment