सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में पटवारी को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली। सीबीआई ने जमीन के दाखिल खारिज के एवज में कथित रूप से रिश्वत ले रहे एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के 2019 में केन्द्र शासित प्रदेश में बदलने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी में जाल बिछाकर किसी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी जम्मू में ऐसी चार कार्रवाई पहले कर चुकी है। बडगाम जिले के बेमिना में तैनात पटवारी मोहम्मद अफजल पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की जमीन के दाखिल खारिज के एवज में 35,000 रुपये की कथित रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बातचीत के बाद सौदा 23,000 रुपये में तय हुआ जिसमें आरोपी पटवारी अफजल पहले कथित रूप से 10,000 रुपये ले चुका है। शिकायत मिलने पर एजेंसी ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।
सीबीआई के प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने बताया, ‘‘सीबीआई ने आरोपी पटवारी को बाकी बचे हुए 13,000 रुपये की राशि कथित रूप से मांगने और प्राप्त करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के आवास पर तलाशी ली गई जिसमें कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment