एक ही परिवार के बच्चे समेत चार लोगों की निर्मम हत्या
चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में अपराधियों ने बीती रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियारों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी , मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है । चाईबासा के जगन्नाथपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी इडुक डुंगडुंग ने बताया कि जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में अपराधियों ने एक बच्चे सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि यह वारदात शुक्रवार की रात की है और मरने वालों की पहचान ओनामू खंडैत, उसकी पत्नी मनी, भाई गोबरू और उनके बच्चे के रूप में की गयी है। अधिकारी ने बताया कि यह हत्या तेज धारदार हथियार से वार कर की गयी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार चारों के शव गांव के पास के धान के खेत से बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है ।



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment