शराब विक्रेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
गोरखपुर (उप्र)। गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में शराब की दुकान के एक विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने बताया कि शराब की दुकान के विक्रेता मनीष प्रजापति की कथित हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शराब के भुगतान को लेकर कुछ बदमाशों ने प्रजापति को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था और इस मामले में 14-15 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युवराज पांडे उर्फ एकांश पांडे, दीपू तिवारी और अभिषेक कश्यप के रूप में हुई है। ये सभी गोरखपुर के सिंघडिय़ा के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना इलाके में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने से हुई मौत के 72 घंटे बाद गुरुवार की रात को इसी थाना क्षेत्र में स्थित शराब की 'मॉडल शॉप' (ऐसी दुकान जहां बैठकर शराब पीने की भी अनुमति रहती है) में एक कथित हिस्ट्रीशीटर के भाई को मुफ्त में शराब देने से मना करने पर एक विक्रेता सह वेटर मनीष प्रजापति को आरोपियोंं ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला था।
----



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment