दीवार ढहने से महिला की मौत, बेटा घायल
इरोड (तमिलनाडु)। जिले में भारी बारिश के बाद एक मकान की दीवार ढहने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राजम्मल (70) यहां नेताजी नगर में रहती थीं जबकि उनका विवाहित बेटा दूसरे इलाके में रहता था। उन्होंने बताया कि शनिवार को राजम्मल का बेटा उनसे मिलने आया था और बारिश की वजह से वहीं रुक गया था। पुलिस ने बताया कि आज सुबह दीवार का एक हिस्सा ढह गया। मलबा राजम्मल और उनके बेटे पर गिरा। दोनों की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई जबकि उनके बेटे रामासामी का उपचार चल रहा है। महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है।



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment