देवदूत बनकर पहुंचे जवान- 9 पर्यटकों को बचाया
पुंछ। जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र की रक्षा के लिए तैनात भारतीय सेना के जांबाज जवान रविवार को एक बार फिर आम लोगों के लिए देवदूत बनकर पहुंचे। सेना की रोमियो फोर्स ने लोगों की मदद की है।
सेना के जवानों ने पांच महिलाओं समेत कुल 9 पर्यटकों को भीषण बर्फबारी के बीच रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार, 9 पर्यटकों का एक दल एक टाटा सूमो गाड़ी में सवार होकर पुंछ में मुगल रोड के थानामंडी से बफलिआज की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में भारी बर्फबारी के बीच इनका वाहन डेरा की गली के साथ भीषण बर्फबारी में फंस गया। रास्ते पर भारी बर्फबारी के बीच जब हर मिनट बर्फ की परत और मोटी होने लगी तो परिवार के लोगों ने भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से सहायता मांगी। परिवार की गुजारिश के बाद डेरा की गली इलाके में तैनात भारतीय सेना की रोमियो फोर्स के जवान भीषण बर्फबारी के बीच उनके पास तक पहुंचे और फिर सभी को यहां से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ घंटे बाद सभी पर्यटकों को उनके वाहन के साथ डेरा की गली चेक-पोस्ट कर पहुंचाया गया, जहां मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
Leave A Comment