महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक
लखनऊ। प्रांतीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में कल से भर्ती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक बनी हुई है। लखनऊ स्थित मेंदाता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया, ‘‘सोमवार को उनकी स्थिति में सुधार देखा गया। उनके ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत कम हुई है। उनके पेशाब के संक्रमण में भी कमी आयी है। उनकी स्थिति स्थिर और संतोषजनक है। उन्हें अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलोजी विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में रखा गया है।'' महंत (84) को ऑक्सीजन स्तर कम होने और सांस फूलने की शिकायत के बाद रविवार को अयोध्या से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। महंत गोपाल दास के सहयोगी कमल नयन दास ने रविवार को बताया था कि सुबह महंत की तबीयत बिगड़ने पर अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल भेजा गया। मठ मनीराम छावनी के निवासी नयन दास ने बताया था कि ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के अलावा, गोपाल दास सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं और उन्हें बहुमूत्र की समस्या भी है। उन्होंने कहा कि यहां के डॉक्टरों ने महंत गोपाल दास को कुछ समय के लिए अपनी निगरानी में रखा लेकिन बाद में उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेज दिया। महंत नृत्य गोपाल दास पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमण के बाद उनका लंबे समय तक इलाज चला था।



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment