कार ने बाइक को टक्कर मारी, दो की मौत
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण कार पलट गई और सड़क के किनारे ढलान में गिर पड़ी लेकिन चालक उसमें से निकलने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 65 वर्षीय मदनलाल बैरवा और 30 साल के लोकेश उर्फ गोलू के तौर पर हुई है। दोनों कोटा के रहने वाले थे। क्षेत्र निरीक्षक मनोज सिंह सिरवाल ने बताया कि कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी जिसकी वजह से बैरवा और लोकेश दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना कोटा-बारां राजमार्ग पर उद्योगनगर थाना क्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव के पास हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद कार भी पलट गई और सड़क के किनारे ढलान में गिर पड़ी। कार चालक मौके से भाग गया लेकिन गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है और कार चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सिरवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment