रक्षा मंत्रालय ने 2022 के गणतंत्र दिवस समारोहों के लिए नयी वेबसाइट शुरू की
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े कार्यक्रमों को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने के लिए सोमवार को एक नयी वेबसाइट शुरू की। यह वेबसाइट रक्षा सचिव अजय कुमार ने लॉंन्च किया।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘2022 के गणतंत्र दिवस समारोहों को प्रदर्शित करने के लिए, जो स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ--आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जाएगा, रक्षा मंत्रालय ने एक नयी वेबसाइट तैयार की है।'' कुमार ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस समारोहों से जुड़ी कई गतिविधियां देश भर में हुआ करती हैं और वेबसाइट इन कार्यक्रमों के लिए बहुत उपयोगी होगी। बयान में कहा गया है कि वेबसाइट में विशेष ई पुस्तिका, भारतीय स्वतंत्रता आदोलन पर ब्लॉग जैसी विशेषताएं होंगी।

.jpg)

.jpg)




.jpg)

Leave A Comment