सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड के गठन को अधिसूचित किया
नयी दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड के गठन को अधिसूचित कर दिया है। यह बोर्ड सड़क सुरक्षा, नवोन्मेष और नयी प्रौद्योगिकी को अपनाने समेत अन्य चीजों के लिये जिम्मेदार होगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बोर्ड का मुख्यालय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होगा और यह देश के अन्य स्थानों में भी अपने दफ्तर स्थापित कर सकता है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड में चेयरमैन और कम-से-कम तीन सदस्य होंगे। इसमें अधिकतम सात सदस्य हो सकते हैं। इनकी नियुक्ति केंद्र सरकार करेगी। बोर्ड सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, दुर्घटना जांच के साथ-साथ केंद्र, राज्य सरकारों तथा स्थानीय प्राधिकरणों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन पर तकनीकी परामर्श और सहायता प्रदान करेगा।



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment