वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत
जम्मू।जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में बुधवार को एक वाहन सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सावलाकोट में बाटला के समीप हुई जब एसयूवी वाहन के चालक ने एक संकरे मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि बचावकर्ता तुरंत हरकत में आए और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने घटनास्थल से जम्मू के नगरोटा इलाके के एसयूवी चालक सौरव ठाकुर (18) और माहोर के बछितर सिंह (24) का शव बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं।



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment