ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर बुआ यशोधरा सिंधिया ने किया स्वागत
रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे पर उनकी बुआ और भाजपा नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे घर वापसी कहा है।
उन्होंने कहा- मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं और मैं ज्योतिरादित्य को बधाई देती हूं। यह उनकी घर वापसी हुई है। माधवराव सिंधिया ने अपना राजनीतिक कॅरिअर जनसंघ से शुरू किया था। ज्योतिरादित्य को कांग्रेस में काफी उपेक्षित किया जा रहा था।
उन्होंने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य को बधाई देते हुआ लिखा-राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला। साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोडऩे के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों ने भी पार्टी को अलविदा कहना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने भी ज्योतिरादित्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Leave A Comment