दूसरी शादी करना चाहता था....! पहले पत्नी को लाठी से पीटा, फिर गला दबाया....! हत्या को चोरी बताने के लिए घर का सामान फैलाया....!
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के बाटाडृ रामपुरा गांव में विवाहिता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी पति ने बेटे की चाह में पत्नी को लाठियों से पीट-पीट कर मार दिया। पति दूसरी शादी करना चाहता था। पत्नी इसमें रोड़ा बनी हुई थी।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बाटाडू रामपुरा निवासी आरोपी शेराराम और उसकी पत्नी सरस्वती के बीच झगड़ा होता रहता था। इनकी शादी को 13 साल हो चुके थे। दोनों की एक बेटी है। आरोपी शेराराम को बेटा चाहिए था। बेटा नहीं होने की वजह से आरोपी शेराराम दूसरी शादी करना चाहता था। पत्नी सरस्वती को रास्ते से हटाने के लिए 26 सितंबर की रात को आरोपी शेराराम ने उससे झगड़ा किया। शेराराम ने लाठी उठाई और सरस्वती पर हमला बोल दिया। इस दौरान उनकी बेटी दुर्गा भी जाग गई। वह मां को बचाने बीच में आई तो आरोपी पिता के हमले से उसे भी धक्का लग गया। इससे वह सीढिय़ों पर गिर गई। दुर्गा के सिर, मुंह और आंखों पर चोट लग गई। बचने के लिए सरस्वती घर की रसोई, आंगन और मकान के बरामदे तक में दौड़ती रही, लेकिन वह लगातार लाठियों से वार करता रहा। मारपीट के बाद उसने सरस्वती को जमीन पर पटका और गला दबाकर हत्या कर दी।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी शेराराम भी इस हमले के दौरान पत्नी की ओर से किए गए वार से घायल हो गया था। उसका फिलहाल जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद आरोपी शेराराम से घटना को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपी के हत्या करना कबूल करने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment