अस्पताल कर्मचारी ने घर में आत्महत्या की
नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीटा-2 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान शारदा अस्पताल में काम करने वाले आशीष बहादुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जब आशीष ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसका साथी हरिओम कुमार उसके घर गया तो अंदर से कुंडी बंद थी। आशीष फोन नहीं उठा रहा था। सिंह ने बताया कि कुमार स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो आशीष आत्महत्या कर चुका था।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment