दो हादसों में पिता-पुत्र समेत 5 की मौत
रेवाड़ी। हरियाणा में अलग-अलग दो हादसों में पिता-पुत्र समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में एक दिल्ली पुलिस का एएसआई भी शामिल है। एक घटना हिट एंड रन की है, जिसमें कार चालक ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों की जान गई। वहीं, बेरली रोड पर घटी एक अन्य घटना में ड्यूटी से लौट रहे एसआई की बाइक को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी।
डहीना चौकी से एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि गांव रसूलपुर निवासी 22 वर्षीय संजय और उसके पिता 63 वर्षीय लालचंद बाइक पर गांव सीहा में होली पर आयोजित मेले में जा रहे थे। रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर डहीना और भडफ़ के बीच में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संजय और लालचंद घायल हो गए। इसके बाद कार ने स्कूटी को भी टक्कर मारी। स्कूटी सवार जीजा-साले कैलाश और महावीर घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया, जहां संजय, लालचंद, कैलाश और महावीर चारों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी चाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने यह भी बताया कि गांव मूसेपुर के रहने वाले नरेश कुमार दिल्ली पुलिस में बतौर एएसआई कार्यरत थे। वह बाइक पर सवार हो मूसेपुर से रेवाड़ी सनसिटी स्थित घर आ रहे थे। रात करीब साढ़े 8 बजे बोडिय़ा कमालपुर में रेवाड़ी की तरफ से जा रही एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। गंभीर हालत में पुलिस मुलाजिम नरेश कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे सुनील कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
Leave A Comment