कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी, दंपति सहित चार लोगों की मौत
मथुरा (उत्तर प्रदेश) ।जनपद में दिल्ली से रायबरेली जा रही एक कार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में माता-पिता और पुत्री सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। छाता कोतवाली के प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि मरने वालों की पहचान धर्मेंद्र, उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी मोहिनी और भांजी कुसुम के रूप में हुई है। वहीं हादसे में धर्मेन्द्र का बेटा अनिरुद्ध, साले अनीश, भांजा मोहित और पूजा बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुई पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment