जानी-मानी हस्तियों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को आज घर पर ही रहने के लिए प्रोत्साहित किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज रविवार को घर पर ही रहने की उनकी अपील का आमिर खान, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, अनुपम खेर, कमल हासन, भूषण कुमार, मोहम्मद कैफ , झूलन गोस्वामी , गीता फोगट, महेश भूपति , सायना नेहवाल, रवि शास्त्री जैसी कई जानी-मानी हस्तियों ने पुरजोर समर्थन किया है।
एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में हर व्यक्ति एक महत्वपूर्ण योद्धा है और लोगों की सतर्कता और सजगता लाखों लोगों के जीवन के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।श्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि यह समय परस्पर सुरक्षित दूरी बनाये रखने का है और डिजिटल भुगतान से यह बिल्कुल संभव है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एकजुट रहने का निश्चित किया है और हम इसकी बदौलत कोविड-19 से निपटने में कामयाब होंगे।
Leave A Comment