अमिताभ ने परिवार समेत बजाई ताली- घंटियां
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अपील पर रविवार शाम 5 बजे मानो पूरा देश एकजुट हो गया। लोगों ने ठीक शाम पांच बजे बर्तन, तालियां, घंटी , घडिय़ाल बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सुरक्षाबलों के जवानों, डॉक्टरों, सफाईकर्मियों , मीडिया के प्रति अपना सम्मान जताया।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने परिवार सहित मुंबई स्थित अपने घर जलसा की छत पर पहुंचे और तालियां बजाई।
वहीं बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय , पोती आराध्या, बेटी श्वेता ने भी घंटियां बजाकर इस आंदोलन को समर्थन दिया। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ऐतिहासिक पल। हम एक हैं और यही हमारी जीत है।
Leave A Comment