प्रधानमंत्री ने देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा- यह लंबी लड़ाई में विजय की शुरूआत है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए देशवासियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह एक अच्छा संकेत है लेकिन यह शुरूआत है और जीत के लिए एक लंबी लड़ाई लडऩी होगी। उन्होंने कहा कि इसी संकल्प और संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग में रहने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता कफ्र्यू रात नौ बजे खत्म हो गया है, लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है कि हम इसका उत्सव मनाना शुरू कर दें। इसे सफलता के तौर पर भी नहीं लेना चाहिए। यह एक लंबी लड़ाई की शुरूआत है। आज देशवासियों ने यह बता दिया है कि वे क्षमतावान हैं और यदि वे फैसला कर लें तो हम बड़ी से बड़ी चुनौती को एकजुटता से जीत सकते हैं।
Leave A Comment