पीएम ने सुकमा नक्सली हमले की निंदा की- केन्द्रीय गृह और रक्षा मंत्री ने भी जवानों की मौत पर जताया शोक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में जवानों की मौत पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने देर शाम ट्वीट कर कर नक्सली हमले की निंदा की और जवानों की शहादत पर शोक जताया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी मोदी ने ट्वीट कर कहा,-छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद हुए सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी वीरता को भूला नहीं जाएगा। मृतकों के परिवार के लिए सांत्वना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की मौत पर दुख जताया। शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों के शहादत की घटना बहुत ही दुखद है और हृदय को व्यथित करने वाली है। सभी वीर बलिदानियों को नमन करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में पूरा भारत आपके साथ है। नक्सलवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई जारी रहेगी।
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, सुकमा (छत्तीसगढ़) में एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की दुखद घटना से मैं बहुत व्यथित हूं। देश की सुरक्षा में अपना बलिदान देने वाले इन बहादुर जवानों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
----
Leave A Comment