कोरोना संकट: वेदांता ने सौ करोड़ के कोष की घोषणा की
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संकट से बचाव के लिए देश के उद्योगपति भी सामने आए हैं।
जाने माने उद्योगपति और वेदांता समूह के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि, मैं इस महामारी से निपटने के लिए 100 करोड़ देने का वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि इस वक्त हमारे देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। हम हर तरह से देश की मदद करेंगे।
दरअसल माइनिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 100 करोड़ रुपये के कोष की घोषणा की है। वेदांता ने एक बयान में कहा कि दिहाड़ी मजदूरों, कंपनी के कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के साथ ही कंपनी के संयंत्रों के आसपास के इलाकों में लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए इस कोष का इस्तेमाल किया जाएगा।
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा, महामारी से लडऩे के लिए मैं 100 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जता रहा हूं। जरूरत पडऩे पर हम कोष में वृद्धि भी कर सकते हैं। वेदांता ने कहा कि कंपनी इस संकट की अवधि में अस्थायी कर्मचारियों सहित अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं करेगी या किसी भी कर्मचारी को निकालेगी नहीं। इसके अलावा कंपनी ने कोविड-19 के लिए वेदांता के कर्मचारियों और उनके परिवारों को विशेष बीमा कवर देने का फैसला भी किया है।
Leave A Comment