19 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पूर्ण लॉकडाउन
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
ये राज्य हैं--चंडीगढ़, दिल्ली गोवा, जम्मू-कश्मीर, नगालैंड, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश। श्री अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट सचिव ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से कहा है कि वे प्रतिबंधों को लॉकडाउन के दौरान कड़ाई से लागू करें और इनका पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। गृह सचिव ने राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक में उन्हें कड़ाई से प्रतिबंधों का पालन करने को कहा।
श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि देश में अब तक नोवल कोरोना के चार सौ पंद्रह मामलों की पुष्टि हुई है और सात लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्य उद्देश्य संक्रमण के फैलाव की श्रृंखला को तोडऩा है। उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्य देखभाल क्षमता में वृद्धि कर रही है और राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे कोरोना रोगियों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल तैयार करे।
---
Leave A Comment