12 निजी प्रयोगशालाओं के 15 हजार संग्रह केन्द्रों पर कोविड-19 की जांच शुरू
नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने बताया कि पंद्रह हज़ार संग्रह केंद्रों वाली बारह निजी प्रयोगशालाओं में भी कोरोना जांच शुरू कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि अब तक दो किट विनिर्माताओं को भी मंज़ूरी दी जा चुकी है। कोविड संक्रमण के लिए रोग निरोधक के रूप में हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि वाले और संदिग्ध मरीज़ों का इलाज करने वाले चिकित्साकर्मियों को यह औषधि दी जा सकती है। हाइड्रो क्लोरोक्विन की कमी की खबरों को ख़ारिज करते हुए डॉक्टर भार्गव ने कहा कि देश में इसका भरपूर भंडार है।
--
Leave A Comment