केंद्र ने कहा-पूर्ण बंदी के दौरान अनुपस्थित रहने पर भी अनुबंधित कर्मचारियों को वेतन मिलेगा
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर न पहुंचने वाले अनुबंध कर्मचारियों को भी भुगतान किया जाएगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एक ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 के प्रसार के कारण परस्पर सुरक्षित दूरी बनाए रखने की आवश्यकता को देखते हुए यह सम्भव है कि भारत सरकार के लिए कार्यरत अनुबंध कामगार और कर्मचारी ड्यूटी पर न पहुंच पाएं।
उन्होंने कहा कि मजदूरी में कमी से उत्पन्न कठिनाइयों के कारण भी ऐसा हो सकता है। इसे देखते हुए ही लॉकडाउन की अवधि के दौरान अनुबंध कर्मियों को ड्यूटी पर उपलब्ध माना जाएगा और उन्हें इस अवधि के लिए भुगतान किया जाएगा।
यह आदेश भारत सरकार के सम्बद्ध और अधिनस्थ कार्यालयों, स्वायत्त और सांविधिक निकायों पर भी लागू होगा और इस वर्ष 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।
Leave A Comment