मुख्यमंत्री पद संभालते ही शिवराज सिंह ने लिया फैसला- जबलपुर-भोपाल में कर्फ्यू
भोपाल। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पहला और बड़ा फैसला लिया। उन्होंने राजधानी भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि जबलपुर और भोपाल में कोरोना वायरस के एक-एक मामले सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने लिखा-जबलपुर और भोपाल में कोरोना वायरस के पॉज़िटिव केस पाए गए हैं। आज दिनांक 24 मार्च से इन दोनों शहरों में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। सभी नागरिकों को बताना चाहता हूं कि यह आप सबकी सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Leave A Comment