घर में रहकर ही मनायें उगादि और गुड़ी पड़वा सहित नये साल के अन्य पर्व - उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देश के विभिन्न भागों में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले पर्व उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, साजीबू चेराओबा, नवरेह तथा चेटीचंड की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आम जनता से कोरोना वायरस जनित संकट की वजह से अपने घर में रहकर ही ये पर्व मनाने की अपील की है।
श्री नायडू ने अपने संदेश में कहा कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में नववर्ष के आगमन पर ये उत्सव मनाये जाते हैं। उन्होंने देशवासियों से स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवनचर्या अपनाने तथा कोरोना वायरस के विरुद्ध सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को कारगर बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा, उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, साजीबू चेराओबा, नवरेह तथा चेटीचंड के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हर्षोल्लास से मनाए जाने वाले ये पर्व बसंत तथा नववर्ष के आगमन का संकेत हैं। ये पर्व हमारी खुशहाली और समृद्धि को अभिव्यक्ति देते हैं। श्री नायडू ने कहा, आज जब हम इन पर्वों को बेहतर और खुशहाल भविष्य की आशा से मना रहे हैं, हमें यह स्मरण रहे कि आज हम वैश्विक स्तर पर एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य आपदा का सामना भी कर रहे हैं। हमें निरापद रहने के लिए सभी जरूरी सावधानियां और परहेज़ बरतने होंगे। उन्होंने देशवासियों से इन पर्वों को घर के अंदर ही रह कर मनाने और भीड़ भाड़ वाले सामुदायिक आयोजनों से बचने की अपील की। नायडू ने कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध सरकार और चिकित्सा कर्मियों के प्रयासों को कारगर बनाने में सहयोग देने की अपील करते हुये कहा कि आपसी सहयोग और एकजुटता से ही इन प्रयासों को सफल बनाया जा सकेगा।
Leave A Comment