अमिताभ ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की
मुंबई। कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद देश में पूरी तरह से लॉकडाउन (देशबंदी) लागू कर दिया गया है।
बॉलीवुड सितारे इसका समर्थन कर रहे हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम। ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी। इस ट्वीट के साथ अमिताभ ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में भारत का नक्शा है जिस पर ताला लगा है। अमिताभ के इस ट्वीट पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं।
Leave A Comment