सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
जयपुर। जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दिया। हादसे में कार में सवार राकेश भार्गव (69), उनकी पत्नी रंजना भार्गव (65) और उनकी बहन सुष्मिता भार्गव की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय कार अजमेर से जयपुर की तरफ आ रही थी। कार में सवार सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों को उन्हें मृत घोषित कर दिया। सभी लोग चूरू जिले के सरदारशहर निवासी थे।
Leave A Comment