बीएसएफ की गाड़ी पलटने से एक जवान की मौत , दो अन्य घायल
जैसलमेर। जिले के किशनगढ़ फायरिंग रेंज में गुरुवार रात हुए हादसे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए। रामगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग रेंज में गाड़ी पलटने से यह हादसा हुआ। हादसे में घायल बल (बीएसएफ) के तीन जवानों को रामगढ़ अस्पताल लाया गया। रामगढ़ अस्पताल में एक जवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो को गंभीर अवस्था में सेना के अस्पताल के लिय रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक जवान की पहचान वीरेंद्र कुमार सिंह (38) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल दिनेश मिस्त्री (28) और टी तमंग (31) का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये जवान फायरिंग अभ्यास में भाग लेने के लिए किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर आए थे।.
Leave A Comment