नवरात्रि में पूजा शुरू करने से पहले करें ये काम, दशमी तक माता को लगाएं इन चीजों का भोग
घर-घर माता रानी पधार चुकी हैं। माता के 9 स्वरूपों की इस बार 10 दिन उपासना की जाएगी। इस साल शारदीय नवरात्रि 10 दिनों की है। नवरात्रि व्रत का समापन कन्या पूजन के बाद ही किया जाता है। माता की भक्ति में लीन होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। वहीं, पूजा-पाठ करते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखा जाता है। नवरात्रि पूजा शुरू करने से पहले एक काम करना जरूरी माना जाता है, जिसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। यह काम करना न केवल महत्वपूर्ण है बल्कि लाभदायक भी है। आइए जानते हैं-
नवरात्रि में पूजा शुरू करने से पहले करें ये काम--
शारदीय नवरात्रि की पूजा शुरू करने से पहले भगवान श्री गणेश को प्रणाम करें। प्रभु का ध्यान करें। मान्यता है किसी भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ की शुरुआत बिना भगवान गणेश जी का ध्यान किए नहीं होती है। ऐसे में नवरात्रि से जुड़ा कार्य शुरू करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा करें। प्रभु का जलाभिषेक करें, चंदन और पुष्प अर्पित कर नमन करें।
दशमी तक माता को लगाएं इन चीजों का भोग--
-प्रतिपदा तिथि को माता को घी का भोग लगाएं
- द्वितीया को माता को शक्कर का भोग लगाएं
- तृतीया को गाय के दूध का भोग लगाएं
-चतुर्थी को माता को माल पूआ का भोग लगाएं
- पंचमी को माता को केला का भोग लगाएं
-षष्ठी तिथि को शहद का भोग लगाएं
- सप्तमी तिथि को माता को गुड़ का भोग लगाएं
- अष्टमी को माता को नारियल का भोग लगाएं
-नवमी को माता को लावा का भोग लगाएं
-दशमी को माता को तिल का भोग लगाएं

.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)
Leave A Comment