11 साल के बच्चे की सर्जरी के लिए सामने आए के.एल. राहुल, दान किए 31 लाख रुपये
मुंबई। भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान के.एल. राहुल ने अपनी दरियायदिली से देशवासियों का दिल जीत लिया है। उन्होंने एक दुर्लभ रक्त बीमारी से जूझ रहे 11 साल के बच्चे वरद नलवाडे की मदद की है। वरद को इलाज के लिए तत्काल बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। इसके लिए उसके परिवार वालों को 35 लाख रुपये की जरूरत थीे। जैसे ही यह बात राहुल को पता चली, वे पीडि़त परिवार की मदद के लिए सामने आए और 31 लाख रुपये दान किए।
दिसंबर में वरद के पिता सचिन नलवाडे और मां स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज के लिए एनजीओ की मदद से 35 लाख जुटाने के लिए अभियान शुरू किया था। पांचवीं कक्षा में पढऩे वाला वरद पिछले साल सितंबर से ही मुंबई के जसलोक अस्पताल में हेमेटोलॉजिस्ट की देखरेख में थे। वे अप्लास्टिक एनीमिया नाम की एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे। वरद के रक्त में प्लेटलेट्स का स्तर बहुत कम था। इसके इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही एकमात्र जरिया है।








.jpg)

Leave A Comment