फिलहाल कोई दिक्कत नहीं, सभी मैच खेलना चाहता हूं : रोहित
लखनऊ। भारत के नव नियुक्त टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में सभी मैचों में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है और वह तभी अवकाश लेंगे जब उन्हें इसकी जरूरत महसूस होगी।टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित की नियुक्ति से पहले सवाल उठ रहे थे कि क्या वह व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए सभी प्रारूपों में नेतृत्व करने के इच्छुक होंगे लेकिन भारतीय कप्तान ने इस पर स्पष्ट रवैया अपनाया।रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले कहा, ‘‘अभी मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं हैं और मैं सभी मैचों में खेलने के लिये तैयार हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘कार्यभार हमेशा इस पर निर्भर करता है कि उसके बाद क्या होता है। आप हर दिन इस पर गौर करते हैं, इसे समझते हैं। यदि आपको विश्राम की जरूरत होती है तो आप विश्राम लेते हैं और कोई अन्य आपकी जगह लेता है।’’रोहित ने कहा, ‘‘आप देखते हैं कि दूसरा खिलाड़ी कैसे भरपायी करता है, उसमें किस तरह की क्षमता है। फिलहाल सभी कुछ अच्छा लग रहा है।’’








.jpg)

Leave A Comment