- Home
- छत्तीसगढ़
- -मुख्यमंत्री रायपुर के तेलीबांधा गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल-गुरूद्वारा में मत्था टेककर गुरूग्रंथ साहिब की परिक्रमा की, कीर्तन और अरदास में भी शामिल हुए-हिन्दू धर्म की रक्षा और देश को आजादी दिलाने में सिख बंधुओं का बड़ा योगदान – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायरायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज वीर बाल दिवस पर रायपुर के तेलीबांधा गुरूद्वारा (गुरूद्वारा धन-धन बाबा बुड्ढा साहिब जी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेककर गुरूग्रंथ साहिब की परिक्रमा की। उन्होंने गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद कर उन्हें नमन किया। श्री साय गुरूद्वारा में कीर्तन और अरदास में भी शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम, सांसद श्री सुनील सोनी, विधायकगण सर्वश्री पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू और संपत अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। गुरूद्वारा प्रबंधन समिति और सिख समाज के अनेक पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस के मौके पर मैं आज गुरूग्रंथ साहिब में मत्था टेकने आया हूं। मैं गुरू गोविंद सिंह जी और उनके साहिबजादों के बलिदान को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा और देश को आजादी दिलाने में सिख बंधुओं का बड़ा योगदान है। उनके महान काम हमारे इतिहास में दर्ज हैं। उन्होंने गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की शहादत को याद करते हुए कहा कि छह वर्ष और नौ वर्ष की अल्पायु में ही इन बालकों को मुगल शासक ने दीवारों में चुनवा दिया था। अपने धर्म की रक्षा के लिए इन दोनों ने बहुत कम उम्र में ही अपने आप को बलिदान कर दिया।मुख्यमंत्री श्री साय ने ऐसे बहादुर बच्चों की शहादत के पुण्य स्मरण के लिए हर वर्ष वीर बाल दिवस बनाने की पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री ने हर वर्ष 26 दिसम्बर को बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की शहादत को याद करने के लिए वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों में इन दोनों की शहादत के पुण्य स्मरण के साथ ही बच्चों में वीरता की भावना जागृत हो रही है।श्री साय ने कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश के लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री का बेहद जिम्मेदारी भरा दायित्व सौंपा है। वे इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में हम चल चुके हैं। हमने कैबिनेट की अपनी पहली ही बैठक में राज्य के लोगों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाने का फैसला लिया है। सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर को किसानों को दो साल के लंबित धान के बोनस का भुगतान कर दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए सिख समाज को धन्यवाद दिया।
-
बलौदाबाजार भाठापारा जिले के ग्राम अमेठी के किसान अनिल कुमार ने बताया, कहा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जिन्होंने मोदी की गारंटी को इतने जल्दी किसानों के लिए पूरा कर दिया
रायपुर / सुशासन दिवस के अवसर पर पूरे राज्य के किसानों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का बकाया धान बोनस मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदान किया गया। जिससे किसानों के खाते में राशि जमा होते ही उनके चेहरे में खुशी की लहर छा गई है।ऐसे ही बलौदाबाजार भाटापारा जिले के अंतर्गत भाटापारा विकासखंड के ग्राम अमेठी के निवासी 66 वर्षीय किसान अनिल कुमार को बकाया बोनस के रूप में 9 लाख 29 हजार 280 रूपये मिला है। बोनस की राशि मिलने से वे काफी खुश हैं। श्री अनिल कुमार ने बताया कि मुझे वर्ष 2014-15 के 4 लाख 64 हजार रूपए और वर्ष 2015-16 के 4 लाख 64 हजार 640 रूपए की बोनस राशि प्राप्त हुई है। उन्होने कहा कि उनके परिवार के पास लगभग 45 एकड़ की जमीन है। मुझे मोदी की गारंटी पर भरोसा था लेकिन इतनी जल्दी राशि आ जाएगी, यह सोचा नहीं था। अब जो राशि मुझे मिली है उसका उपयोग मैं खेती-बाड़ी कार्य को आगे बढ़ाने एवं घर के आवश्यक खर्चों में करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि किसानी का कार्य अब बेहद ही मुनाफे का कार्य हो गया है। इस सरकार से हमें और भी अधिक उम्मीद है। बकाया बोनस की राशि मिलने पर श्री अनिल कुमार ने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है। -
-वीर बाल दिवस पर बिलासपुर में कार्यक्रम*
-कार्यक्रम में शहादत पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन*बिलासपुर /उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव वीर बाल दिवस के मौके पर आज स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने गुरूगोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रो के शहादत को याद कर उन्हें सादर नमन किया। बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू, श्री रामदेव कुमावत, श्री मनीष अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री मानसिंह सहित सिख समाज के अनेक पदाधिकारी भी कार्यक्रम मे मौजूद थे।उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने अपने संबोधन में कहा कि मै गुरूगोविंद सिंह जी और उनके साहिबजादो के बलिदान को नमन करता हूं। उन्हांेने कहा की हिन्दू धर्म की रक्षा और देश को आजादी दिलाने में सिख बंधुओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने गुरूगोविंद सिंह जी के साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की शहादत को याद करते हुए कहा कि छः वर्ष और आठ वर्ष की अल्प आयु में इन बालको को मुगलो द्वारा यातनाएं दी गई। उन्हे डराया और धमकाया गया, इसके बावजूद वे अपने धर्म पर अडिग रहे। अपने धर्म की रक्षा के लिए इन दोनों ने शहादत को स्वीकार किया। यह हमें प्रेरणा देता है कि कैसे हम अपने देश की रक्षा और धर्म के प्रति अडिग रहें। उन्होने कहा कि सिख समाज का इतिहास ऐसी ही कुर्बानियों से गौरान्वित बना हुआ है।उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने ऐसे बहादुर बच्चों की शहादत के पुण्य स्मरण के लिए हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्हांेने बताया कि पिछले वर्ष प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री ने हर वर्ष 26 दिसम्बर को बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की शहादत को याद करने के लिए वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। कार्यक्रम में गुरूगोविंद सिंह जी के चार साहेबजादे की कुर्बानी पर शॉर्ट फिल्म दिखाई गई जिसे देख लोगो की आंखे नम हो गई। -
रायपुर । आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में कल बुधवार 27 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया है । अपराह्न 4 बजे झंडा रोहण व पालो चढ़ाने का रस्म होगा । इस अवसर पर पंथी दलों द्वारा पंथी नृत्य भी प्रस्तुत किया जावेगा व रात्रि में लोक सांस्कृतिक कला मंच ग्राम भोथीपार कला जिला राजनांदगांव द्वारा धरती का सिंगार सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया जावेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब होंगे ।
-
हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
बालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 741 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 55 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 25 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 75 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 76 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 32 किसानों का आवेदन लिया गया। इस दौरान ’मेरी-कहानी, मेरी-जुबानी’ के अंतर्गत हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिले लाभ के संबंध में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम बोरी एवं भेंगारी और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सोरली एवं कापसी तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भरदाखुर्द एवं मोंहदीपाट में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम बोरी में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 193 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 21 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 03 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम भेंगारी में आयोजित शिविर में 03 हितग्राहियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 04 किसानों का आवेदन लिया गया।
इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सोरली में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 153 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 22 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 16 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 13 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 28 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 32 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम कापसी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 241 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 11 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 07 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 03 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भरदाखुर्द में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 50 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 15 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 06 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 25 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 19 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम मोंहदीपाट में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 20 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 12 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 14 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 22 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 22 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 06 किसानों का आवेदन लिया गया। -
बालोद .केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत मंगलवार 26 दिसम्बर को बालोद विकासखण्ड के ग्राम चारवाही में सुबह 10 बजे एवं ग्राम पीपरछेड़ी में दोपहर 02.30 बजे तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम संबलपुर क में सुबह 10 बजे एवं ग्राम खमतराई में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कचांदुर में 10 बजे एवं डौकीडीह में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। शिविर में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
-
बड़े आयोजनों और चौक-चौराहों पर रखी जाएगी सीसीटीव्ही कैमरे से नजर
नव वर्ष के अवसर पर आयोजनों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
शांति व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोताही ना बरतने के दिए निर्देश
रायपुर /कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने नव वर्ष के अवसर पर होने वाले आयोजनों तथा 31 दिसम्बर की शाम को शहर की कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि नव वर्ष के पूर्व संध्या को शहर में शांति व्यवस्था बनी रहंे। शहर के प्रमुख सड़कों पर यातायात व्यवस्था अच्छी हो। आम नागरिकों को किसी भी प्रकार का तकलीफ सामना ना करना पड़े। नव वर्ष पर आयोजन रात्रि सवा 12 बजे की समयावधि के भीतर किया जाए। उन्होंने हुड़दंग करने वाले तत्वों पर नजर रखने त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि पुलिस विभाग शहर के चिन्हित इलाके जैसे तेलीबांधा, वीआईपी रोड, नया रायपुर इत्यादि स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करें और निरंतर गश्त करें। चौक चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, दो पहिया वाहनें पर दो से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने वालों तेज हॉर्न बजाने वालों पर रोक लगाएं और कड़ी कार्यवाही करें। डॉ. भुरे ने कहा कि जो भी होटल, रेस्टोरेंट में ऐसे आयोजन, जिसका स्वरूप बड़ा हो और बड़ा कलाकार शामिल हो, उन्हें एक निश्चित मापदण्डों के आधार अनुमति दी जाए और उन्हें ताकिद करें कि उनके आयोजनों में किसी प्रकार की अशांति, नशाखोरी ना हो और आयोजन ऐसा हो जिससे वहां शामिल होने वाले आमनागरिकों असुविधा ना हो।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि विशेष रूप से चौक-चौराहों बड़े आयोजनों वाले होटल, रेस्टोरेंट पर सीसीटीव्ही और कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी और किसी प्रकार का गड़बड़ी करने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि शहर के विभिन्न संदिग्ध स्थान जहां पर नशें की सामाग्री मिलने की सूचना हो और नशाखोरी-अड्डेबाजी की जा रही हो वहां पर कड़ी जांच करें और ऐसे अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही करें। डॉ. भुरे ने एनजीटी के गाइडलाईन के अनुसार आतिशबाजी करने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग के अधिकारियों जानकारी दी कि शहर में 20 प्वाइंट बनाये गये है जहां पर विशेष नजर रखी जाएगी और ब्रेथएनालाईजर से कड़ाई से चेकिंग की जाएगी। उन्होंने बताया लेकर बैठक लेकर कहा गया है कि होटल, रेस्टोरेंट, बार और ढाबा संचालकों एक निश्चित समयावधि के भीतर बंद किया जाए। पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो। संस्थानों के बाहर या चार पहिये वाहन के भीतर शराब का सेवन ना कराया जाए। आयोजक क्षमता से अधिक पास जारी ना करें। साथ ही कार्यक्रम के दौरान नशीला पदार्थ जैसे हुक्का, गांजा अथवा अन्य नशीली पदार्थ पाये जाने पर ऐसे संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही उनका लायसेंस भी निरस्त किया जायेगा। बैठक में प्रभारी एस पी जी आर ठाकुर, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एन.आर.साहू, यातायात एडिशनल एसपी श्री सचिन्द्र चौबे, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
रायपुर जिले के जनप्रतिनिधियों ने अटल जी के जन्म दिवस पर उन्हें नमन किया
रायपुर /पूर्व प्र्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों ने अटल जी की मूर्ति और छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह से जिले में व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने महाराजबंध तालाब में सुशासन दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां सभी को सुशासन के उच्चतम मापदण्ड स्थापित करने की शपथ दिलाई और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इसी तरह रायपुर उत्तर में अंवति विहार, ए.टी.एम चौक में सांसद श्री सुनील सोनी और विधायक श्री पुरंधर मिश्रा सम्मिलित हुए। उन्होंने इस अवसर पर श्री वाजपेयी को नमन कर सुशासन के उच्चतम मापदण्ड स्थापित करने की शपथ ली। इसी प्रकार रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत ने हीरापुर के समुदायिक भवन से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। वहीं धरसींवा विधानसभा के विधायक श्री अनुज शर्मा महावीर नगर के अटल उद्यान में सुशासन दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वच्छता अभियान मेें सहभागिता निभाई। -
रायपुर ।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के पूज्य शदाणी तीर्थ में मत्था टेका और प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की।
उन्होंने पूज्य संत श्री युधिष्ठिर लाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। - - काव्यांजलि के माध्यम से अटल को दी श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री रहे उपस्थित-भाजपा ने किया स्व.अटल जयंती सुशासन दिवस पर काव्यांजलि का आयोजनरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख संस्थापक सदस्य भाजपा के पितृ पुरुष भारत के पूर्व प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ निर्माता स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जन्म जयंती को भारतीय जनता पार्टी विशेष रूप मनाया । 25 दिसंबर 1924 को अटल बिहारी वाजपेई का जन्म ग्वालियर में हुआ वे 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे और 9 बार सांसद भी रहे वे भाजपा मुख्य संस्थापक सदस्य थे जो आज विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है ।सोमवार 25 दिसंबर को अटल जी के जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा पूरे देश में विभिन्न आयोजन किए गए । सभी कार्यक्रमों का आयोजन अलग अलग स्तर पर आयोजित किया गया ।राज्य स्तरीय , जिला स्तरीय सहित संगठन की सूक्ष्म इकाई बूथों तक अटल जी की जन्मजयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।रायपुर शहर जिला द्वारा भी अटल जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में शहर जिला भाजपा एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिसमे प्रमुख रूप से सुबह 8 बजे अन्य पिछड़ावर्ग मोर्चा द्वारा सुनील चौधरी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महतराई चौक कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उसके पश्चात सुबह 10 बजे ए.टी.एम. चौक अवंती विहार में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया 11 बजे से बूथों में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण और व्यक्तित्व स्मरण का आयोजन किया गया , दोपहर 12 बजे से युवामोर्चा के तत्वाधान में रकदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पश्चिम विधायक राजेश मूणत , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव , सच्चिदानंद उपासने , नलिनेश ठोकने , जिला अध्यक्ष जयंती पटेल , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , डॉ. सलीम राज , ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।महिला मोर्चा द्वारा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू के नेतृत्व में सुंदर नगर स्थित वृद्धाश्राम में फल एवं कंबल वितरण का आयोजन किया गया । किसान मोर्चा द्वारा किसानों के हित में केंद्र शासन और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिए गए सकारात्मक निर्णयों के प्रति आभार का कार्यक्रम रखा गया । साथ ही उनकी जयंती पर एक विशिष्ठ काव्यांजलि कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम दिनाँक 25 दिसंबर समय शाम 7 बजे से प्रारंभ हुआ काव्यांजलि कवि सम्मेलन में कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कवि डॉ.सुरेंद्र दुबे , रामानंद त्रिपाठी , किशोर तिवारी और अन्नपूर्णा पवार आहुति द्वारा कविता प्रस्तुति दी गई स्व.अटल जी दमदार राजनीतिज्ञ होने के साथ ही साथ स्थापित कवि भी थे हिंदी साहित्य और कविता के क्षेत्र में उनकी गहरी पकड़ रही और कवि कुल भी उन्हें अपने पुरुधा के रूप में ही मानता है ।पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित काव्यांजलि कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे , कार्यक्रम का विशिष्ठ आतिथ्य लोकसभा सांसद सुनील सोनी , ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू , धरसीवां विधायक अनुज शर्मा , अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का रहा कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव शर्मा जी ने सुशासन दिवस पर अटल जी से संबंधित अपना विशिष्ठ संबोधन उपस्थित जनमानस के सामने रखा ।
- रायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 26 दिसम्बर को मुंगेली, बिलासपुर और रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 26 दिसम्बर को सवेरे 11 बजे बिलासपुर के दयालबंद गुरूद्वारा में दर्शन के बाद सवेरे साढ़े 11 बजे सड़क मार्ग से मुंगेली जिले के गौरकापा के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर एक बजे गौरकापा में भगवान श्री दत्तात्रेय प्राकट्य समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर डेढ़ बजे वहां से बिलासपुर के लिए रवाना होकर दोपहर तीन बजे वापस बिलासपुर पहुंचेंगे।उप मुख्यमंत्री श्री साव शाम चार बजे बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम पांच बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री साव शाम सात बजे रायपुर में इंडोर स्टेडियम में नवा सुरुज कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।
- -सुशासन दिवस पर मुंगेली जिले के 87 हजार से अधिक किसानों को दी गई 145 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशिरायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर आज किसानों को लंबित दो वर्ष के धान के बोनस की राशि प्रदान की गई। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव मुंगेली जिले के लोरमी में आयोजित बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने किसानों को बोनस वितरण का प्रमाण पत्र दिया। श्री साव मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में रायपुर के बेन्द्री में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े। उन्होंने बोनस की राशि मिलने पर मुंगेली जिले सहित प्रदेश भर के किसानों को बधाई दी। मुंगेली जिले के 87 हजार 36 किसानों के खाते में आज 145 करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपए से अधिक की लंबित बोनस राशि अंतरित की गई। इनमें वर्ष 2014-15 में धान बेचने वाले 42 हजार 254 किसानों को 69 करोड़ 17 लाख रुपए से अधिक की राशि और वर्ष 2015-16 में धान बेचने वाले 44 हजार 782 किसानों को 76 करोड़ तीन लाख रुपए से अधिक की राशि शामिल हैं।उप मुख्यमंत्री श्री साव का लोरमी में कार्यक्रम में लोगों ने प्रतीकात्मक हल देकर और खुमरी पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मोदी की गारंटी पर हमने अमल करना शुरू कर दिया है। शपथ ग्रहण के दूसरे दिन 18 लाख आवास स्वीकृत किया गया और आज पूरे प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों के खाते में वर्ष 2014-15 और 2015-16 की लंबित बोनस राशि रूप में 3716 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक है। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस है और उनके जन्म दिन को पूरे भारत में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के किसानों को लंबित बोनस राशि का वितरण किया गया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने लोरमी विधानसभा के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमें इस क्षेत्र से विजयी बनाकर भेजा है और हम भी उसी ऊर्जा से इस क्षेत्र में एवं प्रदेश के विकास के लिए पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की गारंटी में जितने वादे किए हैं, उन सभी को पूरा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की उन्नति और खुशहाली के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाएंगे और 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' के नारे को साकार करते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए कलेक्टर और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। मुंगेली के कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू, पूर्व विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर और श्री तोखन साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक कार्यक्रम में मौजूद थे।
- -प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिए लोगों के दिलों में बसते थे अटल जी-सुशासन दिवस पर काव्यांजलि और संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्रीरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे अटल जी के नेतृत्व में कार्य करने का मौका मिला। श्रद्धेय अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि विरोधी पक्ष भी उनके कार्यों की सराहना करते नहीं थकते थे। श्रद्धेय अटल जी के सुशासन के मंत्र को लेकर ही हम छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री श्री साय आज शाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित काव्यांजलि एवं संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ महतारी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पार्पित कर किया। इस मौके पर मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक सर्वश्री अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, श्री मोतीलाल साहू उपस्थित थे। मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने इस मौके पर प्रबुद्ध कवियों की काव्यपाठ का श्रवण किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश में लगभग 06 लाख गांव है और अटल जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांवों में सड़कों का ऐसा जाल बिछा की, लोग अनायास ही उन्हें याद करते है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से देशभर के गांवों को सड़कों से जोड़ा गया जो देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुई और इसने ग्रामीण अधोसंरचना की तस्वीर बदल कर रख दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी ने देश के किसानों के दर्द को समझते थे, उन्होंने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने का काम किया। जिसके जरिए आज भी किसान बिना चिंता के खेती-किसानी कर विकास के राह में आगे बढ़ रहे हैं। किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के उन्नति के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में नालंदा परिसर पर अटल जी के सम्पूर्ण जीवन यात्रा तथा शासन की योजनाओं पर आधारित छाया-प्रदर्शनी को देखने लोगों से अपील की।केबिनेट मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और उन्हीं के सपनों को साकार करने एवं सुशासित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हम संकल्पित हैं। उन्होंने अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल और उनके कविताओं के बारे में भी अपना विचार साझा किया।संगोष्ठी के मुख्यवक्ता कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा ने श्रद्धेय अटल जी की सम्पूर्ण जीवनयात्रा पर व्याख्यान दिया। काव्यांजलि और संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रख्यात कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, श्री रामानंद त्रिपाठी, श्री किशोर तिवारी और सुश्री अन्नपूर्णा पवार ने अपनी पंक्तियों से पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को पुनः जीवंत किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी. ने दिया। आभार प्रदर्शन संचालक श्री विवेक आचार्य ने किया।
-
- दुर्ग जिले के एक लाख 13 हजार 151 किसान हुए लाभान्वित
- विधायक श्री गजेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न
दुर्ग, / भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म दिवस पर सुशासन दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले की किसानों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 दो वर्षों का बोनस राशि किसानों के बैंक खाता में अंतरण किया गया है। राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा बटन दबाकर किसानों के बैंक खाते में राशि अंतरण करते ही जिले के किसानों के खातों में भी बोनस राशि पहुंच गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने प्रतीकात्मक रूप से जिले के 9 किसानों को बोनस राशि का प्रमाण पत्र अपने करकमलों से प्रदान किया। जिसमें ग्राम आमटी के किसान श्री पुरूर्षोत्तम लाल को 5 लाख 10 हजार 240 रूपए, ग्राम अण्डा के श्री रघुनंदन को 3 लाख 87 हजार 960 रूपए, ग्राम कोलिहापुरी के श्री मोती लाल साहू को 59 हजार 280 हजार रूपए, ग्राम विनायकपुर के श्री योगेन्द्र कुमार को 49 हजार 800 रूपए, ग्राम निकम के माधव प्रसाद को 4 लाख 11 हजार 720 रूपए, ग्राम रिसामा के लेखूदास को 37 हजार 200 रूपए, ग्राम निकुम के सरजू प्रसाद को 3 लाख 24 हजार 950 रूपए, ग्राम कुथरेल के टीकाराम साहू को 36 हजार 950 रूपए और श्री धमरपाल को 2 लाख 45 हजार 520 रूपए बोनस राशि का प्रमाण पत्र शामिल है।मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को देश एवं प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वायदों के मुताबिक सुशासन दिवस पर प्रदेश के किसानों को वर्ष-2014-15 एवं 2015-16 दो वर्षों का धान बोनस राशि 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए देने जा रही है। इसमें दुर्ग जिले की एक लाख 13 हजार 151 किसान भी लाभान्वित हुए है। जिले में 177 करोड़ की राशि किसानों के बैंक खातों में अंतरण की गई। श्री यादव ने कहा कि सरकार ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास निर्माण, मातृ वंदन योजना अंतर्गत विवाहित महिलाओं के लिए प्रति माह एक हजार रूपए तथा 500 रूपए में गैस सिलेण्डर की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित करने जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के गारंटी को उद्धृत करते हुए किसानों को भरोसा दिलाया की सरकार हर गारंटी पूरी करेगी। जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के प्राधिकृत प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर एक लाख 13 हजार 151 किसानों के बैंक खातों में धान बोनस का 177 करोड़ की राशि सरकार द्वारा अंतरण की गई है, इससे किसानों की आवश्यकताओं के साथ माली हालत में सुधार आएगी। उन्होंने जिले के किसानों को सहकारिता से जुड़कर इसे मजबूती प्रदान करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम को श्री प्रीतपाल बेलंचदन, श्री जागेश्वर साहू, श्री देेवेन्द्र चंदेल और श्री रमाकांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के प्रभारी सीईओ श्री हृदेश शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण और बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।जिला मुख्यालय दुर्ग के अलावा विकासखण्ड मुख्यालय धमधा एवं पाटन स्थित जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक ब्रांच में भी बोनस राशि अंतरण का कार्यक्रम किया गया है। जिले के एक लाख 13 हजार 151 किसान लाभान्वित हुए। उनके बैंक खातों में 177 करोड़ 72 लाख 51 हजार 230 रूपए बोनस की राशि अंतरण की गई। दुर्ग विकासखण्ड के 26 हजार 80 किसान के खातों में 39 करोड़ 26 लाख 52 हजार 720 रूपए, धमधा के 34 हजार 343 किसान के खातों में 57 करोड़ 65 लाख 64 हजार 510 रूपए, पाटन के 42 हजार 479 किसान के खातों में 80 करोड़ 80 लाख 44 हजार रूपए बोनस राशि अंतरण की गई। - -सुशासन दिवस पर राज्यसभा सांसद, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान से जुड़कर किया श्रम दानदुर्ग / पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस मनाये जाने की कड़ी में राज्यसभा सांसद डॉ.सरोज पांडेय ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा व पार्षदों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों ने जिले के सिविल लाइन स्थित नाना-नानी पार्क के समीप स्वच्छता अभियान से जुड़कर श्रम दान कर साफ सफाई व कचरा उठाया।राज्यसभा सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित की। अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान के तहत राज्यसभा सांसद डॉ.सरोज पांडेय सहित आयुक्त, पार्षदों एवं नागरिकांे के साथ झाड़ू लगाई। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न माननीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए नाना-नानी दादा-दादी पार्क के समीप राज्यसभा सांसद सुश्री डॉ. सरोज पांडेय ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, पूर्व महापौर चंद्रिका चन्द्राकर, देव नारायण चन्द्राकर, नरेंद्र बंजारे, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, जावेद अली, दुर्गेश गुप्ता, पार्षदगण सहित अधिकारी-कर्मचारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने राज्य सभा सांसद ने सफाई कर्मियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।इस दौरान राज्यसभा सांसद सुश्री पांडेय ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में अजातशत्रु थे। उन्होंने देश में सुशासन की परिभाषा दी थी। आज पूरा देश उस परिभाषा का अनुशरण कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। प्रत्येक नागरिक की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने घर के आस पास, गली मोहल्ले एवं शहर को साफ रखे और लोगों को भी स्वच्छता अभियान से जोडे, तभी हमारा शहर स्वच्छ, साफ एवं सुंदर होगा।आदमी की पहचान उसके धन या आसन से नही होती, उसके मन से होती है, मन की फकीरी पर, कुबेर की सम्पदा भी रोती है, टूट सकते है, मगर हम झुक नही सकते, उनकी इस कविता का वाचन इस अवसर पर किया गया। इस अवसर पर उषा टावरी, चंद्रशेखर चन्द्राकर, राकेश सेन हेमा शर्मा, मनीष साहू, खिलावन मटियारा, अनिल सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- -बकाया धान की बोनस राशि पाकर खिले किसानों के चेहरेदुर्ग, / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरूप एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार राज्य के किसानों को भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस, सुशासन दिवस के अवसर पर खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि का 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार का भुगतान किया गया। जिले के 1 लाख 13 हजार 151 किसानों को 177 करोड़ 72 लाख रूपए का अंतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया गया। जिले के सभी किसानों में भारी उत्साह देखा गया। बोनस राशि के भुगतान के लिए किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।ग्राम गिनयारी के किसान श्री गुमेन्द्र साहू बताते है कि उन्हें बोनस राशि मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी। परन्तु यह राशि मिलने पर वे एवं उनका परिवार बहुत खुश है। इसी क्रम में ग्राम बोरई के युवा किसान श्री ओमेश्वर यादव एवं गजल यादव भी बोनस राशि के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया। श्री गजल यादव कहते है कि सरकार द्वारा किसानों के हित में किया गया यह फैसला किसानों के लिए लाभदायक साबित हुआ है। वहीं श्री ओमेश्वर यादव बताते है कि बकाया बोनस राशि को वे भूल गए थे, इस समय पर यह मिलना उनके लिए लॉटरी मिलने जैसा अनुभव रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया।
- भिलाईनगर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कि जयंती को नगर निगम भिलाई द्वारा सुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल एवं अध्यक्षता वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने किया ।अटल स्मृति उद्यान वार्ड 37 मे कार्यक्रम का आरंभ भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर अटल विहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता त्याग तपस्या के प्रति मूर्ति अटल जी की वाणी मे जादू था उनके जयंती पर उन्हें याद कर इस दिन को सुशासन दिवस के रूप मे हम मना रहे है। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि अटल जी के नाम से स्थापित इस उद्यान से मेरे बचपन की याद जुडा है इस उद्यान के विकास मे अब कोई बाधा नही रहेगा हम सब अटल के बताए मार्ग पर चल कर राज्य का विकास करेंगे ।महापौर नीरज पाल पार्षद महेश वर्मा,विनोद चेलक,नोहर वर्मा, शैलजा राजू, लक्ष्मी साहू, जालंधर सिंह, सहित छोटे लाल चौधरी, प्रदीप सिंह,शारदा गुप्ता, ठा.गौतम सिंह,एल.एन.पाण्डेय, प्रभुनाथ मिश्रा, शंकर लाल देवांगन,अरविंद जैन,पप्पू यादव, आदि ने अटल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने विचार रखे।इस अवसर पर वरिष्ठ जनो का शाल श्री फल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा चित्र कला के विजयी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।उपस्थित सभी ने सुशासन संकल्प भी लिए। शाम 5 बजे से सिविक सेंटर कला मंदिर मे अटल संध्या का आयोजन किया गया जिसमे अटल जी की कविता का पाठ ,संगोष्ठी मे प्रबुद्ध जनो ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में आयुक्त रोहित व्यास अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी,जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, त्रिलोचन सिंह,रामानंद अग्रवाल, अरविंद वर्मा,प्रदीप सेन,योगेश पटेल,सुनील मिश्रा,अजय भसिन,लता यादव,रोहित एवं भारी संख्या मे नागरिकगण उपस्थित थे।
- - अटल जी सबका सम्रग विकास करना चाहते थे, हमारी सरकार उन्ही के बताए रास्ते पर चलेगी-मंत्री बृजमोहन अग्रवालरायपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर के अवसर पर आज देशभर में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा शहर के महामाई पारा वार्ड अंतर्गत महराज बन्ध तालाब के पास अटल चौक का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व अटल जी स्वप्न दृष्टा व्यक्ति थे। प्रारम्भ से ही उन्होंने अटल जी की राह पर चलने की कोशिश की है। वे रायपुर में कई बार आए। इस वजह से उन्हें उनसे मिलने का अवसर मिला। साथ ही उनके विचारों को जानने का भी मौका मिला। मंच पर उपस्थित छात्रओं से उन्होंने पूछा कि बूढ़ातालाब का पुराना मार्ग बनना चाहिए कि नहीं। जिस पर छात्राओं ने गगनभेदी आवाज लगाकर जवाब दिया कि बनना चाहिए। जिस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सप्ताह भर में ये मार्ग बन जाएगा। इस कार्यक्रम में निगम के नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, मीनल चौबे वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, सरिता दुबे, मृत्युंजय दुबे तथा निगम के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे।
- -वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि मिलने से प्रसन्नचित हुए जिले के किसान-मुख्यमंत्री ने जिले के लाभान्वित किसान श्री बिशेसर राम साहू से बातचीत कर जाना हाल-चालबालोद, । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बालोद जिले के कुल 01 लाख 56 हजार 694 कृषकों के खाते में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का कुल 223 करोड़ 07 लाख रुपये के बकाया बोनस राशि का वितरण किया। श्री साय आज रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम बेन्द्री में आयोजित धान बोनस राशि के वितरण समारोह मेें प्रदेश के कृषकों से वर्चुअली जुड़ते हुए उनके खाते में आॅनलाईन राशि का वितरण किया है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, विधायक अभनपुर श्री इन्द्र कुमार साहू एवं विधायक आरंग श्री गुरू सुखवंत साहेब सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आज आयोजित सुशासन दिवस समारोह में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के धान बोनस का बकाया राशि मिलने पर बालोद जिले के कृषक बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। जिले के कृषकों ने राज्य सरकार के इस निर्णय की भूरी-भूरी सराहना की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में उपस्थित जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम तमोरा के लाभान्वित कृषक श्री बिशेसर राम साहू से उनका हाल-चाल जाना। कृषक श्री बिशेसर राम साहू ने बताया कि उन्हें आज कुल 89,760 रुपये का बकाया बोनस राशि प्राप्त हुआ है। वे इस पैसे का उपयोग लोन लेकर खरीदे ट्रेक्टर का किश्त चुकाने में करेंगे। उन्होंने नवगठित छत्तीसगढ़ सरकार की इस किसान हितैषी निर्णय की सराहना की। इस अवसर पर आज जिला प्रशासन बालोद द्वारा जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में धान बोनस राशि के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री मोहन मण्डावी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, गणमान्य नागरिक श्री कृष्णकांत पवार, जिला पंचायत सदस्य श्री होरीलाल रावटे, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती बंसती बाला भेड़िया, जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती पे्रमलता साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि से लाभान्वित कृषकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं शाॅल व श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि मिलने से बालोद जिले के कृषक बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे हैं। जिले के किसानों ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे किसान हितैषी कदम और अन्नदाताओं का सम्मान बताया है। आज वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि मिलने से बालोद विकासखण्ड के ग्राम तरौद के कृषक श्री मोहन लाल ने राज्य शासन के इस निर्णय की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बकाया धान बोनस राशि प्रदान कर हम मेहनतकश किसानों का सम्मान करने का कार्य किया है। इसी तरह आज बकाया धान बोनस राशि मिलने से जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भँवरमरा के कृषक श्री डोमार सिंह साहू बहुत ही प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आज किसानों के खाते में राशि अंतरित करने से उनके जैसे अनेक किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसी तरह जिले के कृषक श्री धरमसिंह, कचरूराम, भागवतराम एवं अन्य किसानों ने भी राज्य शासन के इस कदम की मुक्तकंठ से सराहना की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
- -बोनस वितरण, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति और धान खरीदी के आदेश देने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने मुख्यमंत्री साय को दी बधाईरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व सुशासन दिवस की बधाई दी है। इस मौके पर श्री देव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया कि उन्होंनें मोदी की गारंटी पूरी करनी प्रारंभ की है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने प्रदेश के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय वादा पूरा करते हुए 18 लाख किसानों के खाते में 3716 करोड़ से ऊपर की राशि भेज रहे हैं। यह किसानों के परिवार व छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की उन्नति में भी सहायक होंगे। श्री देव ने सभी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस पर भाजपा की केंद्र व नवगठित प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटलजी की जयंती भाजपा 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाती है। इस दिवस पर प्रदेश के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएँ हैं, उनको जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करें। श्री देव ने कहा कि प्रदेश की श्री साय के मुख्यमंत्रित्व वाली भाजपा सरकार द्वारा आज सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों के 2 वर्षों का बकाया बोनस सीधे किसानों के खाते में जमा कराया गया है। 'मोदी की गारंटी' को अमल में लाने की दिशा में भाजपा की प्रदेश सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने इससे पहले अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों के लिए राशि स्वीकृत करके अपने संकल्पों की पूर्ति की दिशा में पहल की है। इसी प्रकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल खरीदने का आदेश देकर मुख्यमंत्री श्री साय ने गरीबों और किसानों के कल्याण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया है, जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री साय को प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने बधाई दी।
- -राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर में लगाई गई है 7 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी-पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी स्मृतियों के संबंध में एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की झलकरायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर में सोमवार की शाम छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी सुंदर स्मृतियों को संजोती हुई तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित होते छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखाई गई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी तथा विधायक आरंग श्री खुशवंत साहेब भी मौजूद थे।प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें अटल जी के कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा छत्तीसगढ़ से जुड़े उनके प्रवास के दुर्लभ छायाचित्रों को दिखाया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ में आरंभ हुए हैं जिनसे छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदर्शनी में इनका अवलोकन भी किया जा सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है जिनका लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। प्रदर्शनी 31 दिसम्बर तक आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। जनसंपर्क विभाग के आयुक्त श्री दीपांशु काबरा तथा संचालक जनसंपर्क श्री सौमिल रंजन चौबे ने मुख्यमंत्री को प्रदर्शनी के विषयवस्तु के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पी एम उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सबके घर नल, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, पोषण अभियान, महिला सामर्थ्य योजना, सर्व शिक्षा अभियान, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-
रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मंगलवार 26 दिसम्बर को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय सबेरे 11 बजे से 11.55 बजे तक तेलीबांधा स्थित गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 12 बजे से एक बजे तक माता सुंदरी पब्लिक स्कूल कचहरी चौक में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे से 6 बजे तक शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में नवा सुरुज कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज शाम नालंदा परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नए छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। स्वर्गीय अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय भी थे। वे अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए भी जाने जाते हैं।
- -कैबिनेट 'मंत्री श्री रामविचार नेताम ने दी किसानों को शुभकामनाएं-23 हजार 730 किसानों को उनके बैंक खातों में मिली 45 करोड़ रूपए से अधिक की राशिरायपुर /कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम में रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से आनलाईन शामिल हुए। उन्होंने जिले के किसानों को दो वर्षो के धान के बकाया बोनस राशि मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि सुशासन दिवस के मौके पर जिले के 23 हजार 730 किसानों को दो वर्ष के धान के बकाया बोनस राशि उनके बैंक खातों में भुगतान किया गया है। इन किसानों के बैंक खाते में 45 करोड़ 61 लाख 92 हजार की राशि अंतरित की गई है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का तीसरा वादा पूरा करते हुए लगभग 12 लाख किसानों को पिछले दो साल के धान की बकाया बोनस की राशि 3716 करोड़ रूपए उनके बैंक खाते में जारी कर दी है। इनमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 23 हजार 730 किसानों को 45 करोड़ 61 लाख 92 हजार की राशि भी शामिल है।बोनस पाकर किसानों के खिले चेहरेसुशासन दिवस के कार्यक्रम में उत्साह के साथ पहुंचे ग्राम पचावल के किसान श्री देवप्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज दो साल का बकाया धान बोनस राज्य सरकार दे रही है, उन्हें अब प्रति किं्वटल 300 रुपए के मान से दो साल की लगभग एक लाख रूपये की राशि मिली है। वे इस राशि का उपयोग अपने बच्चों के उच्च शिक्षा देने के लिए करेंगे। वे बताते हैं कि उन्हें यह राशि मिलने की उम्मीद नहीं थी, परन्तु आज इस राशि के मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है, इसके लिए उन्होंने राज्य शासन और प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसी तरह अन्य किसानों ने बकाया बोनस राशि मिलने से राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
- -बोनस खुशियां बनकर आया किसानों के जीवन में, प्रदेश भर में बारह लाख से अधिक किसानों के चेहरे खिले-मोदी की गारंटी हुई पूरी तो आभार जताया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कारायपुर, / मोदी की तीसरी गारंटी छत्तीसगढ़ में पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरा होने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं। हर किसान परिवार की अलग सी जरूरतें हैं और इन्हें पूरा करने के लिए खाते में बोनस का पैसा है। 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है तो सपनों को पंख लगने ही हैं और इसे पूरा करने का ईंधन मोदी की गारंटी ने फ्यूल के रूप में उनके बैंक खातों में डाल दिया है।खम्मन तिवारी ट्रैक्टर ऋण चुकाएंगे- जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत अमोरा के किसान खम्हन तिवारी धान का बकाया बोनस पाकर गदगद हैं। उन्होंने कहा कि बोनस का जो वादा किया गया, वो पूरा हुआ, यह बोनस हमारे लिए बड़ी सौगात है। खम्हन तिवारी को 43 हजार 800 रुपए मिले हैं। इस अवसर पर जांजगीर ऑडिटोरियम में वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उनसे बात भी की। खम्हन तिवारी कहते हैं कि यह सुशासन दिवस उन्हें जीवन भर याद रहेगा। भाजपा ने घोषणापत्र में 2014-15 तथा 2015-16 का दो साल का बोनस देने का वादा किया था। सरकार बनते ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के शुभ अवसर पर सरकार ने यह संकल्प पूरा कर दिया। खम्हन ने कहा कि वह बोनस की इस राशि का उपयोग घर की जरूरतों के साथ ही खेती किसानी के लिए करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि किसान ट्रेक्टर, ट्राली सहित कृषि उपकरणों के लिए जो ऋण लेते हैं उसमें ब्याज के रूप में बहुत राशि खर्च हो जाती है। बोनस के रूप में मिली यह अतिरिक्त राशि ऋण चुकाने के काम आयेगी।85 साल की बुजुर्ग भागोबाई ने कहा, बोनस की राशि से घर बनवाऊंगीकांकेर जिले के ग्राम सरंगपाल की वयोवृद्ध महिला किसान 85 वर्षीय श्रीमती भागोबाई को धान के बकाया बोनस के तौर पर 1 लाख 72 हजार 320 रुपए मिले हैं। डीबीटी के रूप में जैसे ही यह राशि उनके खाते के अंतरित हुई उनके चेहरे पर चमक आ गई। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को आशीष देते हुए उन्होंने कहा कि इस पैसे से मैं अपना घर बनवाऊंगी। उन्होंने बताया कि बोनस की राशि से खेती के काम और ऋण चुकाने में भी मदद मिलेगी। श्रीमती भागो ने इस आर्थिक सहयोग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया है।खाते में पैसे आते ही खुशी से झूमे किसानकांकेर जिले के गांव गांव में लंबित बोनस मिलने को लेकर किसानों में उत्साह दिखा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने डीबीटी के माध्यम से जैसे ही किसानों के खातों में 2014-15 व 2015-16 के धान के लंबित बोनस का अंतरण किया मोबाइल पर नजर गड़ाए बैठे किसान खुशी से झूम उठे। ग्राम बेवरती के किसान जैनुराम नेताम के खाते में 57 हजार 600 रुपए आए। नाथिया नवागांव के किसान भरत लाल मटियारा को 54 हजार 240 रुपए मिले। इसी तरह अलग अलग गांवों में किसानों के खाते में पैसे आए। खाते में पैसे आते ही किसान खुशी से झूम उठे। किसानों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को सरकार बनते ही प्राथमिकता से पूरा करने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


























.jpeg)
