- Home
- छत्तीसगढ़
-
स्कूली बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के गुर के साथ दें गुड टच-बेड टच की जानकारी-श्रीमती गौतम
रायपुर .. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कमलेश गौतम ने आज नारायणपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा और जिले में महिलाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर का भी अवलोकन किया। इसके साथ उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की। श्रीमती गौतम ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण महिलाओं को सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ मिले यह हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यहां बेहतर काम हो रहा है, जो सराहनीय है।
श्रीमती गौतम ने कहा कि महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों में हिंसा पीड़ित महिलाओं को त्वरित पुलिस एवं कानूनी सहायता उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने स्कूली बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के लिए व्यायाम के साथ-साथ सुरक्षा के गुर सिखाने और बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के बारे में भी जानकारी देने पर बल दिया। उन्होंने दूरस्थ अंचल के ईलाकों में अधिक जागरूकता फैलाने की बात कही।
श्रीमती गौतम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों व राज्य महिला आयोग के द्वारा किए गए नवाचार को प्रमुखता से रखा। बैठक में बताया गया कि जिले में महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह के माध्यम से कई काम सौंपे गये हैं। इससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को सुपोषण के लिए गरम और पौष्टिक भोजन के साथ अंडा और चिक्की (गुड़-मुंगफली) दी जा रही है। जिससे कुपोषण और एनीमिया में गिरावट देखी गयी है। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
-
: धान का पैरा एकत्रित करने के लिए स्ट्रा बेलर मशीन का किया जा रहा उपयोग
रायपुर, सल कटाई के बाद खेत में बचे हुए पैरा को स्ट्रा बेलर की सहायता से एकत्रित कर समीपस्थ गौठानों में पहुंचाने का कार्य कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की पहल पर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बेलर मशीन की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए राज्योत्सव मेला में कृषि अभियांत्रिकी के स्टॉल में बेलर मशीन का प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शनी के अवलोकन के समय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी विकासखण्ड में बेलर मशीन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘सुराजी गांव‘‘ नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत चयनित ग्रामों के स्थापित गौठानों में पशुओं के चारे की व्यवस्था की जा रही है। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की पहल पर प्रमुख सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड के ग्राम-तेंदूभांठा और परसबोड़ में हार्वेस्टर से फसल कटाई के बाद खेत में बचे हुए पैरा को स्ट्रा बेलर की सहायता से एकत्रित कर समीपस्थ गौठानों में पहुंचाने का कार्य कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है। बेलर मशीन का उपयोग रायपुर जिले में विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम थनौद में भी किया गया। बेलर मशीन के उपयोग से राज्य के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन में होने वाली कठिनाईयां कम होगी, साथ ही गौठान में रहने वाले मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था भी हो सकेगी। बेलर मशीन के प्रदर्शन के समय गांव के किसान जनप्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
रायपुर महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कमलेश गौतम ने जिला मुख्यालय नारायणपुर में हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित बांस शिल्प का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां काम करने वाली महिलाओं से आत्मीय बातचीत की और उनके द्वारा तैयार की जाने वाली बांस की कलाकृतियों के लिए कच्चे माल, बिक्री हेतु बाजार, मिलने वाली मजदूरी, आय संबंधी जानकारी ली। उन्होंने बांस शिल्प में कारीगरों द्वारा तैयार की कई विभिन्न सामग्रियों का अवलोकन किया और उनकी तारीफ की।
सुश्री गौतम ने जगदम्बा महिला स्व सहायता समूह के फूलझाडू केन्द्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने समूह की महिलाओं से झाडू निर्माण में लगने वाले समय, मिलने वाली मजदूरी, झाडू निर्माण से होने वाली आमदनी, बाजार की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से इन महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार और सामग्री बेचने के लिए बाजार में जगह उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
-
रायपुर, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा व्याख्याता पद की सीधी भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से चयन परीक्षा ली गई थी। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर ओवरऑल मेरिट सूची में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण 5 नवम्बर से 11 नवम्बर तक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के उपसंचालक ने बताया कि 8 नवम्बर को गणित विषय के 869 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। आज 7 नवम्बर को आयोजित भौतिकी विषय में सत्यापन कार्य शांति पूर्वक सम्पादित हुआ, जिसमें 651 अभ्यर्थियों में से 46 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दस्तावेजों के परीक्षण के लिए 8 नवम्बर को गणित विषय अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन दो पालियों में प्रातः 10 बजे और दोपहर 12.30 बजे से आयोजित किया गया है। सत्यापन के लिए सभी संवर्ग के अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में ओवरऑल रैंक के आधार पर बुलाया गया है। गणित विषय में संवर्गवार बुलाए गए अभ्यर्थियों का अनंतिम रैंक इस प्रकार हैं- अनारक्षित ई संवर्ग के लिए 336 टी संवर्ग के लिए 319, अन्य पिछड़ा वर्ग ई संवर्ग के लिए 499, टी संवर्ग के लिए 475, अनुसूचित जाति ई संवर्ग के लिए 1746, टी संवर्ग के लिए 1674, अनुसूचित जनजाति ई संवर्ग के लिए 4401, टी सवंर्ग के लिए 4227, इसी प्रकार दिव्यांगजनों के लिए ई संवर्ग हेतु 00, टी संवर्ग हेतु 4842, इससे कम रैंक वालों को आमंत्रित नहीं किया गया है। दस्तावेज सत्यापन के लिए संचालनालय और जिला स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से दस टेबल काउंटर लगाए गए हैं।
-
रायपुर, राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो रहा है। नारायणपुर जिले में नगर पालिका वार्ड शिविर आयोजन के तीसरे दिन आज बुधवारी बाजार में वार्ड क्रमांक 8 महावीर मंदिर, क्रमांक 9 जगदीश मंदिर और वार्ड क्रमांक 12 माड़िनदेवी के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति वेदवती पात्र, सम्बंधित वार्ड के पार्षद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अजय सिंह, तहसीलदार सहित श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में प्राप्त लगभग 20 आवेदनों में से कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं अन्य आवेदनों को कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री पी एस एल्मा के निर्देशानुसार आम जनता की समस्या और उनके समाधान के लिए यह वार्ड शिविर विगत मंगलवार से आयोजित हैं, जो 14 नवम्बर तक लगाये जाएंगे। इन शिविरों में रहवासियों की समस्याओं का निराकरण जहां तक संभव हो मौके पर ही किया जा रहा है। जिला प्रशासन स्तर के प्रकरणों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है। राज्य स्तर पर निराकृत होने वाले आवेदनों को राज्य शासन को प्रेषित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। इस कड़ी में शुक्रवार 8 नवम्बर को कालीमंदिर प्रांगण, डी.एन.के. वार्ड और तहसीलपारा वार्ड के निवासियों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए वार्ड शिविर आयोजित होगा।
-
भारत स्काउट्स एवं गाईड्स ने राज्यपाल को बैच लगाकर अपना संरक्षक मनोनित किया
रायपुर,राज्यल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा कि कोई भी इंसान धनधान्य से बड़ा नहीं होता बल्कि वह आचार-व्यवहार से बड़ा होता है और अपने कर्म से ही उसकी पहचान बनती है, उसे ही समाज में हमेशा याद किया जाता है। यह बात राज्यपाल सुश्री उइके ने आज यहां राजभवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के अवसर पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी एवं सभी कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल को कैडेट्स ने स्थापना दिवस का स्टीकर लगाया और उन्हें बैच लगाकर अपना संरक्षक मनोनित किया। राज्यपाल ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि यहां के कैडेट्स ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। मैं कामना करती हूं कि वे सदैव इसी तरह तरक्की करते रहें।
सुश्री उइके ने कहा कि स्काउट्स-गाईड्स, एन.एस.एस. जैसे कार्यों में वही लोग आते हैं जिनके मन में स्वयंसेवक के रूप में समाज सेवा करने की भावना होती है और वही व्यक्ति राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाता है। मैं जब विधायक थी, तो मैंने स्काउट्स एवं गाईड्स के उपाध्यक्ष के पद का दायित्व संभाला था तब मुझे भी इस बा त का अहसास हुआ। उन्होंने कहा कि स्काउट्स और गाईड्स में हमें छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाने की सीख मिलती है। यही भावना युवाओं को जीवन में कुछ करने की प्रेरणा देती है और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत करती है। राज्यपाल ने अपने पुराने अनुभव बताते हुए कहा कि जब मैं कॉलेज में शिक्षक के तौर पर नियुक्त हुई तो विद्यार्थियों को साफ-सफाई करने को कहा। पहले वे तैयार नहीं हुए, तो मैं स्वयं साफ-सफाई करने में लग गई। इससे विद्यार्थी प्रेरित हुए और मेरे साथ परिसर में साफ-सफाई करने लगे।
इस अवसर पर विधायक एवं राज्य मुख्य आयुक्त श्री विनोद चन्द्राकर ने कहा कि प्रतिवर्ष 07 नवंबर को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अपना स्थापना दिवस मनाता है। यह समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व एवं देश प्रेम की भावना विकसित करना है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से हर वर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसके बाद जम्बूरी भी आयोजित की गई, जिसमें पूरे देश भर से कैडेट्स शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा, राष्ट्रीय मुख्यालय आयुक्त श्री जी. स्वामी, राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी सहित स्काउट्स एवं गाइड्स के कैडेट्स उपस्थित थे।
-
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 08 नवम्बर को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रातः 9.15 बजे रायपुर से प्रस्थान कर 10.00 बजे बलरामपुर एयरस्ट्रीप पहुंचेंगे तत्पश्चात वे विकासखण्ड कुसमी के ग्राम श्रीकोट के आश्रम में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 11.30 बजे शाला मैदान श्रीकोट में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे रामानुजगंज आएंगे और यहां विभिन्न शासकीय योजनाओं का निरीक्षण कर लोकापर्ण-भूमिपूजन कार्यक्रम तथा आमसभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 4.20 बजे 12वीं बटालियन रामानुजगंज से हेलीकॉप्टर द्वारा बलरामपुर आएंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
-
मुख्यमंत्री यहां विभिन्न कार्याें का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के 08 नवम्बर को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान 147 करोड़ 17 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे विकासखण्ड कुसमी तथा रामानुजगंज में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कुसमी में आयोजित कार्यक्रम में 10 करोड़ 69 लाख 23 हजार रूपए के 14 कार्य का लोकार्पण एवं 48 करोड़ 07 लाख 64 हजार रूपए के 17 कार्यों का शिलान्यास तथा रामानुजगंज में आयोजित कार्यक्रम में 40 करोड़ 42 लाख 55 हजार रूपये के कुल 14 कार्यों का लोकार्पण एवं 47 करोड़ 97 लाख 88 हजार रूपए के 30 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल रामानुजगंज में आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा 12 करोड़ 61 लाख 80 हजार रूपए की लागत से कपसरा से हाथीड़ांड़ से रजखेता से धनवार मार्ग का नवीनीकरण, 03 करोड़ 69 लाख 16 हजार रूपए की लागत से निर्मित बसंतपुर-लमोरी से मुरकौल मार्ग पुल-पुलियों सहित, 95 लाख 35 हजार रूपए की लागत से विकासखण्ड रामचन्द्रपुर में शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल भवन का निर्माण, 7 करोड़ 50 लाख 56 हजार रूपये की लागत से बलरामपुर में शासकीय आवास भवन का निर्माण, 40 लाख 68 हजार रूपए की लागत से शासकीय महाविद्यालय रामचन्द्रपुर में आवासीय भवन का निर्माण, 1 करोड़ 87 लाख 96 हजार रूपये की लागत से पण्डरी में प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन का निर्माण, 2 करोड़ 12 लाख 24 हजार रूपए की लागत से बलरामपुर में पहाड़ी कोरवा आश्रम भवन का निर्माण, 3 करोड़ 18 लाख 22 हजार रूपए की लागत से जिला मुख्यालय बलरामपुर में बस स्टैण्ड का निर्माण तथा 31 लाख 85 हजार रूपए की लागत से रेस्ट हाउस रामानुजगंज का विस्तार कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा 90 लाख 54 हजार रूपए की लागत से जामवंतपुर उत्तरटोला से भितियाही में सेलेट नदी पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 65 लाख 69 हजार रूपये की लागत से ककनेशा पश्चिमपारा से बेदरीपारा सड़क में बलछोटा नदी पर पुल निर्माण, 19 लाख 50 हजार रूपए की लागत से वाड्रफनगर में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन का निर्माण तथा उर्जा विभाग द्वारा 2 करोड़ 46 लाख रूपए की लागत से महावीरगंज एवं 2 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत से बसंतपुर में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगेे। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज द्वारा 01 करोड़ 16 लाख 04 हजार रूपए की लागत से निर्मित रामानुजगंज जेल में अतिरिक्त बैठक का निर्माण, 73 लाख रूपए की लागत से बलरामपुर में बलरामपुर में निशक्तजन भवन का निर्माण, 31 लाख 24 हजार रूपए की लागत से पशु रोग अनुसंधान केन्द्र भवन का निर्माण, 45 लाख 46 हजार रूपए की लागत से बलरामपुर में बैरक सहित बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा 3 करोड़ 86 लाख 48 हजार रूपए की लागत से पुटसुरा, ओरंगा, डिण्डो, पिपरौल, बिशुनपुर, पुरानडीह, शारदापुर, ढढ़िया में नलजल योजना का निर्माण, जल संसाधन विभाग रामानुजगंज द्वारा 04 करोड़ 19 लाख 38 हजार रूपए की लागत से ककनेशा जलाशय योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य, 5 करोड़ 53 लाख 04 हजार रूपए की लागत से मानिकपुर जलाशय के अन्तर्गत बांध निर्माण का शेष कार्य, 7 करोड़ 74 लाख 23 हजार रूपए की लागत से गम्हरिया जलाशय योजना के अन्तर्गत बांध एवं नहर का निर्माण कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 25 लाख रूपए की लागत से तातापानी में सामुदायिक भवन निर्माण, 15 करोड़ रूपये की लागत से 500 डबरी का निर्माण कार्य, पुलिस विभाग द्वारा 20 लाख रूपये की लागत से रामानुजगंज में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सह आवास भवन का निर्माण, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 06 करोड़ 70 लाख 10 हजार रूपए की लागत से जवाहरनगर, रामचन्द्रपुर और सनावल में 3600 मीट्रिक टन गोदाम निर्माण, तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 01 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत से पंडित दीनदयाल समाज मांगलिक भवन निर्माण, 05 लाख 05 हजार रूपए की लागत से रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 07 में मुक्तिधाम में अहाता निर्माण, 19 लाख 33 हजार की लागत से रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 03 में सी.सी. रोड निर्माण, 16 लाख 33 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 03, 04 एवं 12 में आर.सी.सी. नालियों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य का शिलान्यास करेंगे।इसी क्रम विकासखण्ड कुसमी के श्रीकोट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज के अन्तर्गत 40 लाख 68 हजार रूपए की लागत से शासकीय महाविद्यालय कुसमी प्राचार्य निवास, प्राध्यापक निवास तथा तृतीय एवं चुतुथ वर्ग कर्मचारी सहित कुल 5 आवासीय भवन, 02 करोड़ 07 लाख 27 हजार रूपए की लागत से जिला बलरामपुर के शंकरगढ़ में नवीन आई.टी. भवन, 01 करोड़ 07 लाख रूपए की लागत से कुसमी में कन्या छात्रावास भवन, 46 लाख 93 हजार रूपए की लागत से सामरी में निरीक्षण कुटीर में भवन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 01 करोड़ 92 लाख 28 हजार रूपए की लागत से एस.एच. 12 पटना-जशपुर रोड आर.डी. 139.10 किलोमीटर से जलबोथा सड़क के सेमराखाड़ नदी पर पुल निर्माण एवं 03 करोड़ 09 लाख 63 हजार रूपए की लागत से एस.एच. 12 पटना-जशपुर रोड आर.डी. 134.05 किलोमीटर से बैरडीहकला सड़क के भूपका़ नदी पर पुल निर्माण, पुलिस विभाग अन्तर्गत 19 लाख 50 हजार रूपए की लागत से कुसमी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन, ग्रामीण यांत्रिकी संभाग बलरामपुर के अन्तर्गत 57 लाख 44 हजार रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाहरनगर में 02 जी-टाईपी तथा 02 एच-टाईप आवासीय भवन, 27 लाख 20 हजार रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग में एच-टाईप आवासीय भवन, 28 लाख 51 हजार रूपये की लागत से उप स्वास्थ्व केन्द्र मदगुरी, 13 लाख 20 हजार रूपए की लागत से कोरंधा पशु औषधालय भवन, 09 लाख 65 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में मरच्युरी कक्ष, 09 लाख 94 हजार रूपए की लागत से तहसील कार्यालय कुसमी में मॉडल रिकार्ड रूम का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज अन्तर्गत् 03 करोड़ 98 लाख 35 हजार रूपए की लागत से करासी से घुघरीकला मार्ग निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अन्तर्गत 33 लाख 8 हजार रूपए की लागत से ग्राम कोरंधा में नल-जल योजना का कार्य, 39 लाख 21 हजार रूपए की लागत से ग्राम कंचनटोली में नल-जल योजना का कार्य, 46 लाख 25 हजार रूपए की लागत से ग्राम करकली में नल-जल योजना का कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत 15 करोड़ रूपए की लागत से 500 डबरी निर्माण कार्य, 10 करोड़ 49 लाख 11 हजार रूपए की लागत से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अन्तर्गत 373 निर्माण कार्य, 01 करोड़ 62 हजार रूपए की लागत से शिक्षा अनुदान मद अन्तर्गत 24 लघु निर्माण कार्य, पुलिस विभाग अन्तर्गत 50 लाख रूपए की लागत से नवीन थाना भवन कोरंधा का निर्माण कार्य, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अन्तर्गत 3 करोड़ 44 लाख 49 हजार रूपये की लागत से 5400 एमटी गोदाम निर्माण, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अन्तर्गत 9 करोड़ 78 लाख 54 हजार रूपए की लागत से जल आवर्धन योजना का कार्य, 30 लाख 15 हजार रूपए की लागत से विद्युत कार्यालय के सामने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण, 13 लाख 80 हजार रूपए की लागत से सी.एम.ओ. कार्यालय के सामाने शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण, 14 लाख 22 हजार रूपए की लागत से मटन मार्केट में शेड निर्माण, 10 लाख रूपये की लागत से ईदगाह में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, 49 लाख 36 हजार रूपए की लागत से अशोक गुप्ता के घर से थाना तक नाली निर्माण तथा शिक्षा विभाग अन्तर्गत 01 करोड़ 50 लाख 46 हजार रूपए की लागत से कुसमी के ग्राम सबाग एवं राजपुर के ग्राम भेण्डरी में हाईस्कूल भवन का निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
-
ग्रामीणों ने जैविक सब्जियों से किया मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत
मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 168 करोड़ रूपए के 64 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
पुसपाल और एर्राबोर में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र, बारुनदी पर
उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण
सुकमा में 4.17 करोड़ रुपए की लागत के फूड पार्क और आदर्श
महाविद्यालय भवन सुकमा का शिलान्यास
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय सुकमा के दौरे पर सुकमा के रामपुरम के पास गीदम में गौठान का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने तुमा और तरोई जैसी जैविक सब्जियां भेंट कर और खुमरी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। श्री बघेल ने सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित पंच-सरपंच एवं किसान सम्मेलन में लगभग 168 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत के 64 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा संासद श्री दीपक बैज और विधायक सर्वश्री मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल और श्री विक्रम मण्डावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सुकमा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 85 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 28 विकास कार्यों का लोकार्पण और 83 करोड़ 32 लाख 97 हजार रुपए के 36 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। श्री बघेल ने कोकराल से पुसपाल मार्ग पर बारुनदी में 5 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से निर्मित उच्चस्तरीय पुल, 8 करोड़ रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर, 11 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित 500 सीटर अनुसूचित जनजाति कन्या शिक्षा परिसर भवन, 3 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से छिन्दगढ़़, कोडरीपाल, पुसपाल, तोंगपाल, लेदा, गादीरास, केरलापाल, कोर्रा, चिन्तागुफा, मुण्डपल्ली, कुकानार और कोण्टा में निर्मित सहकारिता गोदाम, 8 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 250 सीटर बालक छात्रावास भवन, 8 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बालिका छात्रावास भवन, 2 करोड़ 17 लाख 16 हजार रुपए की लागत से पुसपाल में निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र और 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से एर्राबोर में निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम में 10 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से सुकमा में बनने वाले आदर्श महाविद्यालय भवन, सुकमा में 4 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत के फूड पार्क, मारोकी, मानकापाल, पोंगाभेज्जी, बड़े गुरवे, बाड़नपाल, कांकेरलंका, कनकापाल, गोलापल्ली, आगरगट्टा, कांजीपानी, कोर्रा, गगनपल्ली, गंजेनार, गोरखा, हमीरगढ़ में लगभग 6 करोड़़ रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय सुकमा में 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत के ट्रांजिस्ट हॉस्टल, रोकेल में फूल नदी पर 2 करोड़ रुपए की लागत के डायवर्सन कार्य, छिंदगढ़ और गंजेनार में 8 करोड़ रुपए की लागत के बनने वाली समूह जल प्रदाय योजना, 49 लाख 66 हजार रुपए की लागत से पोलमपल्ली के आश्रिम ग्राम इत्तागुड़ा, पातापारा, बरदेलतोंग में नलजल योजना, 2 करोड़ 47 लाख 84 हजार रुपए की लागत केे गोरली नदी व्यपवर्तन योजना भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
-
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को देवउठनी एकादशी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि देवउठनी एकादशी को छत्तीसगढ़ में बहुत उत्साह और उमंग से मनाया जाता है। देवउठनी एकादशी को देव उत्थान एकादशी, तुलसी विवाह, देवप्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन देव चार महीने सोने के बाद जागते हैं। इस दिन धूमधाम से भगवान शालीग्राम का तुलसी से विवाह किया जाता है। यह दिन शुभ और मंगलकारी माना गया है। हिन्दुओं में इसी दिन से सारे मांगलिक कार्यों की शुरूआत की जाती है। श्री बधेल ने प्रार्थना की है कि एकादशी का त्यौहार सबके जीवन में शुभता और समृद्धि लेकर आए।
-
पंच-सरपंच, किसान सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
छिंदगढ़ में खुलेगी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा
तोंगपाल में अगले शिक्षा सत्र से शासकीय महाविद्यालय
नदी से सिंचाई करने वाले एक हजार किसानों के सिंचाई पंप
ऊर्जीकरण के लिए 13 करोड़ मंजूर
छिंदगढ़-गंजेनार की पेयजल व्यवस्था के लिए 8 करोड़ स्वीकृत
जेलों में छोटे-छोटे अपराधों में बंदी आदिवासियों को
मिलेगी रिहाई: प्रथम चरण में 313 लोग रिहा किए जाएंगे
एएनएम और एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 50 स्कूटी दी जाएगी
गौठानों में बनेंगे आजीविका सेन्टर
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय सुकमा में आयोजित पंच-सरपंच, किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुकमा जिले के विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि छिंदगढ़ में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी। तोंगपाल में अगले शिक्षा सत्र से शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ होगा। उन्होंने एक हजार किसानों के सिंचाई पंप ऊर्जीकरण के लिए 13 करोड़ रूपए और छिंदगढ़-गंजेनार की पेयजल व्यवस्था के लिए 8 करोड़ रूपए की घोषणा की। श्री बघेल ने शिक्षा सत्र 2020-21 से अतिसंवेदशील क्षेत्र गोलापल्ली में 50 सीटर छात्रावास एवं 100 सीटर आश्रम प्रारंभ करने, तालनार स्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्कूल में करने, तोंगपाल और दोरनापाल में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा सुकमा में पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास की मंजूरी दी। श्री बघेल ने कहा कि छोटे अपराधों में जेल में बंद आदिवासियों को छोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में 313 लोगों को रिहा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आदिवासी बहुल जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर सुनिश्चित करने एएनएम और एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कार्यकताओं को 50 स्कूटी दी जाएगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा संासद श्री दीपक बैज और विधायक सर्वश्री मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल और श्री विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत सुकमा अध्यक्ष श्री हरीश कवासी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ’अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार’ गीत छत्तीसगढ़ का राज्यगीत घोषित होने के बाद पहली बार सुकमा के मिनी स्टेडियम में गूंजा। उपस्थित अतिथियों सहित सभी लोगों ने खड़े होकर राज्यगीत को सम्मान दिया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार 2500 रूपए प्रति क्ंिवटल में किसानों से धान खरीदेगी। केन्द्र सरकार कहती है कि यदि 2500 रूपए प्रति क्ंिवटल में धान की खरीदी की जाती है, तो सेन्ट्रल पूल में छत्तीसगढ़ का चावल नहीं लिया जाएगा। उन्होेंने सभी किसानों और व्यापारियों से प्रधानमंत्री को इस संबंध मंे चिठ्ठी लिखने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने और उन्हें इस संबंध में किसानों, व्यापारियों के पत्र सौंपने के लिए सड़क मार्ग से 13 नवम्बर को रायपुर से नई दिल्ली के लिए यात्रा प्रारंभ होगी, जो दो दिन बाद दिल्ली पहंुचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान और व्यापारी पत्र में यह उल्लेख भी करें कि 2500 रूपए प्रति क्ंिवटल धान खरीदी और कर्ज माफी से छत्तीसगढ़ के किसानों की क्रय शक्ति बढ़ी है और यहां मंदी का प्रभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाएं को कुपोषण और एनिमिया से मुक्ति दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत की गई है, जिसका लोगों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गांवों में बनने वाले गौठानों में आजीविका सेन्टर भी बनाए जाएंगे। जहां मछली पालन, मुर्गी पालन, दोना निर्माण जैसी अनेक आर्थिक गतिविधियां संचालित की जाएगी, जिससे कोई भी हाथ खाली न रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के संदर्भ में पुरखों के सपनांे को साकार करने के लिए सभी लोगों से सहयोग का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में बताया कि आज सुकमा में जिले के विकास के लिए लगभग 168 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। जिले के 8 हजार किसानों का 21 करोड़ रूपए का कृषि ऋण माफ किया गया। इस वर्ष सुकमा जिले में 4 लाख क्ंिवटल धान की खरीदी का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 5 हजार किसानों ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 17 करोड़ रूपए का ऋण लिया है, यहां के किसान उत्तम खेती की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना के अंतर्गत जिले में 23 गौठानों का कार्य पूर्ण हो गया है, 1600 बाड़ियों में निःशुल्क खाद बीज वितरित किए गए हैं। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लिए 4 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत 21 हाट बाजारों में 10 हजार मरीजों ने इलाज कराया। जगरगुंड़ा, भेज्जी में बंद आश्रम स्कूल पुनः चालू हुए हैं। 123 शिक्षण संस्थानों में से 90 प्राथमिक स्कूल पुनः चालू हो गए हैं। जिले के 51 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों से चार हजार रूपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता संग्रहण का काम कराया गया और उन्हें 35 करोड़ रूपए पारिश्रमिक भुगतान किया गया।
-
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत सुकमा जिले में कुपोषण की दर को कम करने के लिए प्रारंभ किए गए ‘संवरता सुकमा‘ कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों का अवलोकन आज रामपुरम ग्राम पंचायत के आश्रित गांव गीदम में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में किया। मुख्यमंत्री ने यहां गर्भवती माताओं को सुपोषण टोकरी दी और बच्चों को गर्म भोजन कराया। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने बताया कि जिले के 1 से 6 वर्ष के बच्चों के साथ ही गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन अण्डा दिया जा रहा हैं और एक से 3 वर्ष के बच्चों व गर्भवती-शिशुवती महिलाओं को रागी की खिचड़ी या हलवा या उपमा दी जा रही हैं। 1 से 3 वर्ष तक बच्चों को बिस्किट और 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को चिक्की दी जा रही हैं। इस अवसर पर राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा सांसद श्री दीपक बैज, कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरविंद नेताम, कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो, आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
-
रायपुर . मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सरगुजा जिले के मैनपाट के कमलेश्वरपुर में 9 नवम्बर को प्रस्तवित कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज अधिकारियों के साथ तैयारियो का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। श्री भगत ने कमलेश्वरपुर हाईस्कूल मैदान में हेलीपैड निर्माण, वन विभाग के सर्किट हाउस में स्टॉल तथा शैला रिसार्ट में बैठक व्यवस्था की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 9 नवंबर को अपरान्ह में कमलेश्वरपुर विश्राम गृह में विभागीय स्टालों का निरीक्षण तथा राजीव आश्रय योजना के तहत नजूल पट्टा का वितरण करेंगे। निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमति पतिबाई एक्का, उपाध्यक्ष श्री अटल यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
-
, 10 नवंबर को मंडल स्तर पर प्रदर्शन, 13 को जेल भरो आंदोलन
रायपुर। भूपेश सरकार के दिल्ली कूच के जवाब में भाजपा प्रदेश भर में आंदोलन करेगी. जिसके तहत 10 नवंबर को प्रदेश भर में भाजपा मंडल स्तर पर प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस का घोषणा पत्र जलाएगी. वहीं 13 जुलाई को जेल भरो आंदोलन करने का फैसला पार्टी ने लिया है.रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. जिस प्रकार से भूपेश सरकार धान खरीदी की बात को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है. जिस प्रकार दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं. धान खरीदी का वादा 2500 में करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था. धान खऱीदी में विलंब हो रहा है. पहले 1 नवंबर को धान खरीदी होती थी फिर 15 पहले बढ़ाया फिर 15 दिन बढ़ाया.उन्होंने कहा कि दो तीन विषय को लेकर भाजपा किसानों के बीच जाकर आंदोलन की भूमिका तय की है और इसका बड़ा विषय मंडल स्तर पर जाकर तीन चार बिंदुओं को उठाने का काम भाजपा करेगी. एक तो पूरा धान खऱीदी 2500 रुपये में हो उसमें कटौती करने की जरुरत नहीं. 15 तारीख से धान खरीदी की व्यवस्था करें 1 दिसंबर जाने की जरुरत नहीं. तीसरा बिंदु किसानों को दो साल का बोनस जो आज तक पेंडिंग पड़ा है, दो साल का बोनस जो यह सरकार भूल रही है उनको याद दिलाने के लिए किसानों के साथ प्रदर्शन करेंगे. चना का समर्थन मूल्य 4900 करने का और गन्ने का 355 करने की बात इन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में की थी, जिसकी कापी उस दिन दिखाएंगे और जलाएंगे. इसके लिए दो बड़ा कदम उठाएंगे, मंडल स्तर पर धरना होगा. 13 तारीख को प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओं और किसानों को लेकर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.
-
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की चौथी कड़ी का प्रसारण आगामी 10 नवंबर को होगा। लोकवाणी में इस बार का विषय नगरीय विकास का नया दौर रखा गया है। लोकवाणी का प्रसारण 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों एफएम तथा क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है।
--
-
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 नवंबर को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रात: 9.15 बजे रायपुर से प्रस्थान कर 10.00 बजे बलरामपुर एयरस्ट्रीप पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे विकासखण्ड कुसमी के ग्राम श्रीकोट के आश्रम में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 11.30 बजे शाला मैदान श्रीकोट में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे रामानुजगंज आएंगे और यहां विभिन्न शासकीय योजनाओं का निरीक्षण कर लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम तथा आमसभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 4.20 बजे 12वीं बटालियन रामानुजगंज से हेलीकॉप्टर द्वारा बलरामपुर आएंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
-
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गया है। राजधानी के सागौन बंगला में पार्टी की एक बैठक आयोजित कर चुनाव के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही रायपुर में 8 नवंबर को धरना और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में रायपुर शहर जिला अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन व केंद्रीय कार्यालय प्रभारी राहिल रउफी ने सभी वार्ड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों को पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के आदेश अनुसार नगरी निकाय चुनाव को लेकर चुनावी टिप्स सुझाव दिए। रायपुर शहर के 70 वार्डों में तैयारी के लिए दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में रायपुर शहर के समस्त वार्ड अध्यक्ष, पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष व सभी प्रकोष्ठ के शहर जिलाध्यक्ष मौजूद थे।
-
बीजापुर/दंतेवाड़ा। बीजापुर और दंतेवाड़ा में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बीजापुर में झारपाल्ली के जंगलों में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, दंतेवाड़ा में करीब तीन घंटे जवानों से चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। मौके से जवानों ने पिठ्ठू बैग सहित अन्य सामान बरामद किया है। बीजापुर के प्रभारी एसपी गोवर्धन ठाकुर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान देर रात सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान झारपल्ली के जंगलों में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। देर रात चली इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में चेरला के कालीपेरु में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ के शहीद जवान का नाम कांता प्रसाद है। वह सीआरपीएफ 151 बटालियन में तैनात थे।
इधर, दंतेवाड़ा में भी बुधवार रात झिरका के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। करीब तीन घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं। इसके बाद नक्सली जान बचाकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने दावा किया है कि सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से भारी तादात में नक्सली साहित्य, पिठ्ठू और अन्य सामान बरामद किया है। -
बीजापुर.राजस्व आपदा प्रबंधन वाणिज्यकर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज विभागीय कार्यो की समीक्षा के पश्चात खनिज न्यास निधि की समीक्षा करते हुए कहा कि खनिज न्यास निधी का सदुपयोग किया जाए। कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की सेक्टरवार जानकारी दी। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा को विशेष रूप से प्राथमिकता देने एवं पेयजल, पर्यावरण सरंक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय, कृषि एवं अन्य संबद्ध गतिविधियां एवं अन्य कार्यो की समीक्षा। श्री अग्रवाल ने कहा कि अधो संरचना की राशि में वृद्धि करने के लिए शासन स्तर से बात कही ताकि विकास कार्यो में बीजापुर जिला पिछड़ा न रहें। सांसद श्री दीपक बैज ने स्कूल आश्रम, छात्रावासों में मरम्मत करने, स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा।
-
बलौदाबाजार, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा है कि बलौदाबाजार शहर में नेकी की दीवार के लिए शहर के बीच जल्द जगह आरक्षित किया जाएगा। उन्होंने शहर के नागरिकों की ओर से ‘जनचौपाल’ में उनसे मिलने पहुंचे पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस.एम.पाध्ये और प्रांतीय सचिव श्री पी.डी. जैन द्वारा इस आशय की मांग किये जाने पर उन्हें आश्वस्त किया है। कलेक्टर ने कहा कि नेकी की दीवार शुरू करने की शहर के नागरिकों की सोच बहुत अच्छी है। इससे लोगों में दान की भावना जागृत होगी और अपने घर की अतिरिक्त घरेलू सामग्रियों को जरूरतमंद लोगों के उपयोग के लिए दान कर सकेंगे। श्री पाध्ये ने कहा कि नेकी की दीवार की अवधारणा को राजधानी रायपुर सहित राज्य के छोटे शहरों में भी अच्छी सफलता मिली है। नेकी की दीवार शहर के बीच में स्थित एक खुली जगह होती है, जहां पर लोग-बाग अपने घरेलू उपयोग की अतिरिक्त सामग्रियां छोड़ जाते हैं। जरूरतमंद लोग इन्हें अपने इस्तेमाल के लिए उठा ले जाते हैं। ज्यादातर कपड़े, जूते,शॉल, स्वेटर, साड़ी, पेन्ट, टी शर्ट, सूटकेस,टी.व्ही. आदि दैनंदिन इस्तेमाल की चीजें होती हैं। श्री पाध्ये ने सुझाव दिया कि स्थानीय नगरपालिका का सहयोग इसमें लिया जा सकता है। उन्होंने दो स्थान - नगर के गार्डन चौक और अम्बेडकर चौक के आसपास के जगह को इसके लिए उपयुक्त बताया है। पेंशनर्स संघ ने इसके रख-रखाव में सहयोग करने का भरोसा भी दिया है।
-
बीजापुर जस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने विकास कार्यो समीक्षा की उपरांत 72 लाख रूपये लागत के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। श्री जयसिंह ने नगर पालिका अंतर्गत शांतिनगर से जिला चिकित्सालय रोड़ तक के लिए 46 लाख रूपये एवं पुराना बस स्टैण्ड में डामरीकरण के लिए 26 लाख कुल 72 लाख रूपये की भूमिपूजन किया ।
इस मौके पर स्थानीय विधायक श्री विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी, नीना रावतिया, कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण लाल चन्द्राकर, वनमण्डलाधिकारी श्री डीके साहू, पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
-
जांजगीर-चांपा . छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत सपरिवार आज जांजगीर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सरखों में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधानसभा अध्यक्ष और सांसद ने नवधा पंडाल में भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की जनता की सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की। उन्होंने रामायण पाठ का श्रवण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने ग्राम सरखों में आम जनता से रूबरू भेंट किया और उनकी समस्याओं पर आधारित आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण की कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नदंकिशोर हरबंश, एस.डी.एम. जांजगीर सुश्री मेनका प्रधान, सहित अन्य विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
-
कोरिया भारतीय डाक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती हेतु आनलाईन आवेदन 21 नवंबर 2019 तक आमंत्रित किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट www.indiapost.gov.in अथवा www.appost.in/gdsonline का अवलोकन किया जा सकता है।
-
बेमेतरा. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृशि उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन, कुक्कुट पालन, मछली पालन, एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की दिशा में भी कार्य करें और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कृषि, पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी, मछलीपालन विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) की समीक्षा बैठक में दिए। कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के दृश्टि सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने विभागवार हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे, शासकीय कृशि महाविद्यालय के अधिश्ठाता डॉ. के.पी. वर्मा, उप संचालक कृषि एच.एस. राजपूत, उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ. राजेन्द्र भगत, पशु चिकित्सक डॉ. श्रीमती साधना कुर्रे, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम, सहायक मत्स्य अधिकारी यवन कुमार डिंडोरे, सहायक अभियंत क्रेडा डी.एस. सिदार सहित वरिश्ठ कृशि विकास अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उप संचालक कृशि द्वारा विभागीय योजनाओ के संबंध में जानकारी देते हुये बताया गया कि वर्तमान में जिले में रबी 2019-20 हेतु 156460 हेक्टेयर रकबा में फसल की बोनी हेतु लक्ष्य तय किया गया है जिसके विरूद्ध अब तक 40052 हेक्टेयर (25.59ः) रकबा में बोनी कार्य पूर्ण हो चुकी है। जिले के सहकारी समितियो/निजी माध्यमो सेें अब तक कुल भंडारित 7109.20 क्विटल रबी बीजो में से 1130 क्विटल बीज का कृषको द्वारा उठाव किया जा चुका है। इसी प्रकार सहकारी समितियो एवं निजी माध्यमो सेें कुल भंडारित 7546 में. टन उर्वरको में से 511 में. टन उर्वरको का उठाव किया जा चुका है। उप संचालक कृषि द्वारा बैठक में इसके साथ साथ जिले में संचालित प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ कार्ड योजना, सुराजी ग्राम योजना एवं खरीफ 2019 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति के साथ साथ रबी 2019-20 में फसल बीमा की तैयारियो की विस्तृत जानकारी देते हुए जिले मंे संचालित मृदा एवं जल संरक्षण के किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया गया। इस समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के साथ साथ उद्यानिकी, पशुधन चिकित्सा सेवाएं विभाग, मत्स्य एवं क्रेड़ा विभाग द्वारा अपने विभागीय योजनाओ का प्रस्तुतिकरण किया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने बीज मिनीकीट वितरण, नवीन सुक्ष्म सिंचाई योजना, बीज उत्पादन प्रोत्साहन योजना, प्रमाणित बीज वितरण अनुदान योजना, दलहन बीज उत्पाद प्रोत्साहन योजना, फसल प्रदर्शन योजना, ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन एवं मक्का फसल को प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा योजना) राश्ट्रीय कृषि विकास योजना, उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय बागवानी मिशन, फल पौध रोपण योजना, नदी कछार/तटों पर लघु सब्जी उत्पादक समुदायों को प्रोत्साहन योजना, सुराजी योजना के तहत बाड़ी का संरक्षण एवं संवर्धन, पशुपालन विभाग के अंतर्गत बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, अनुदान पर नर सूकर वितरण, उन्नत मादा वत्स पालन योजना, राष्ट्रीय पशु टीकाकरण कार्यक्रम, मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य बीज उत्पादन योजना, जलाशयों एवं नदियों में मछली पालन का विकास, शिक्षण प्रशिक्षण (मछुवारों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण) एवं मछुवारों का अध्ययन भ्रमण पंजीकृत मत्स्य सहकारी समितियों को संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु आर्थिक सहायता, मौसमी तालाबों में मत्स्य बीज संवर्धन, मत्स्य पालन प्रसार के अंतर्गत नाव जाल क्रय सुविधा, क्रेडा के अंतर्गत सोलर होमलाईट संयत्र, घरेलू बायोगैस आदि योजनाओं की समीक्षा की।
-
बेमेतरा .जस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी द्वारा बेमेतरा जिले के पांच जरूरतमंद परिवारों को चार-चार लाख रूपए के मान से 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्प काटने पर मृत्यु होने पर सुनील कुमार के परिजन ग्राम सोहागपुर तहसील साजा निवासी रूपालाल को सहायता राशि, आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होन पर सुसिन्ता बाई के परिजन ग्राम भिभौरी तहसील बेरला निवासी ढालचंद को सहायता राशि, आग में जलने से मृत्यु होने पर सुनिता वर्मा के परिजन ग्राम खुड़मुड़ी तहसील बेरला निवासी ओंकार वर्मा को सहायता राशि, सर्प काटने से मृत्यु होने पर राधेश्याम लोधी के परिजन ग्राम कोदवा तहसील बेरला निवासी इन्द्राणी को सहायता राशि एवं कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर छानीराम देवांगन ग्राम खुड़मुड़ा तहसील बेरला निवासी भागवत प्रत्येक हितग्राही को 04-04 लाख रूपय की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया।