- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गौपालकों और हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत 5 अगस्त को पहला भुगतान किया गया। इस योजना के माध्यम से जिला कबीरधाम में शुरूआत से लेकर महज 15 दिनों में सभी गौठानों में 819 गौपालकों और ग्रामीणों से 2573 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। खरीदी गई गोबर की एवज में इन सभी हितग्राहियों को 5 लाख 14 हजार रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खातो में अंतरित की गई। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी ने बताया कि जिले के 74 गौठानों में 819 गोबर विक्रेताओं का पंजीयन किया गया है। सभी विक्रेताओं का बैंक खाता भी खोला गया है। भुुगतान की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में हरेली पर्व पर गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़, सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्राथमिकता से काम किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना से कबीरधाम जिले के गौपालक किसानों, और ग्रामीणों में भारी उत्साह है। गोबर खरीदी होने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी बदलाव हुआ है।
-
स्वच्छता परिसरों के निर्माण में 320 मानव दिवस तक का अकुशल श्रम मनरेगा से मिलेगा
551 पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के तहत शौचालय बनाए जाएंगे
महासमुंद महासमुंद जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले की सभी 551 पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के तहत शौचालय बनाए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणकर्ता, एक से दूसरी जगह यात्रा करने वाले व स्थानीय लोगों को शौचालय की समुचित सुविधा मिलने के साथ ही गंदगी से निजात मिल सकेगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21में 200 से ज़्यादा पंचायतों में शौचालय बनाए जाएंगे। प्रत्येक स्वच्छता परिसर पर लगभग 3 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस तरह इसके लिए 6 करोड़ रुपए व्यय होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालय बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ काम्पलेक्स की कमी दूर हो जाएगी साथ हीं साथ गांवों में सौदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलने के साथ लोगों को सुविधा मिल सकेगी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गांवों में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण में अकुशल श्रम की पूर्ति मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना) से की जाएगी। स्वच्छता परिसरों के निर्माण में 320 मानव दिवस तक का अकुशल श्रम मनरेगा से उपलब्ध कराया जाएगा।बता दें कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर में शौचालय सुविधा, स्नानागार की सुविधा और कपडे धोने के लिए व्यवस्था की जाती है। इस परिसर में पानी की स्वतंत्र व्यवस्था होती है। इसके साथ ही लोगों को इसके व्यवहार व साफ-सफाई के लिए भी जागरूक किया जाएगा।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निर्देश दिए कि मनरेगा आयुक्त के निर्देशो का पालन करते हुएसमुचित कार्यवाही सुनिशिचत की जाए। ओडीएफ-प्लस के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत स्वच्छता परिसरों का निर्माण सामुदायिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण कार्य है। स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने और सामुदायिक संरचनाओं को मजबूत करने सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण के लिए 320 मानव दिवस तक का अकुशल श्रमिक अंश मनरेगा से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण के लिए जारी प्राक्कलन एवं तकनीकी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. रवि मित्तल ने बताया कि सभी पंचायत पदाधिकारियों से प्रत्येक पंचायतों में स्थलों का चयन क़र जानकारी देने कहा गया है। चयनित जगहों पर यह सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाए जाएँगे । प्रत्येक स्वच्छता परिसर पर लगभग 3 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।योजना के तहत ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की बसाहट वाले क्षेत्रों, साप्ताहिक हाटबाज़ार, तालाबो के किनारे, धार्मिक स्थल, बस स्टेंड आदि स्थानों को प्राथमिकता दी जाएगी। -
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के रायपुर निवास पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्री साहू के स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना की।
- -रविवार को डेयरी को छोड़कर सभी व्यवसाय बंद रहेंगेदुर्ग। दुर्ग शहर में कल से सभी दुकानें खुलने जा रही हैं, लेकिन इस बार दुकानदारों को समय और शर्तों का खास खयाल रखना होगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है।जिला दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज शहर के व्यापारिक संगठनों से बैठक ली और उनसे सलाह-मशविरा कर व्यवसाय करने हेतु समय का निर्धारण किया। जिसके अनुसार सभी व्यावसायी सप्ताह में रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन 8 घंटे तक कारोबार कर सकते हैं। परंतु सभी कारोबारियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान बरती जाने वाली सावधानी को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। जिसके तहत नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना एवं सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखना होगा।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत सब्जी डेयरी एवं मांस विक्रेताओं के लिए प्रात: 5:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। किराना, जनरल प्रोविजन एवं अन्य समस्त व्यवसाय के लिए सुबह 11: 00 बजे से शाम 7:00 बजे तक व्यवसाय करने की अनुमति होगी। होटल एवं रेस्टोरेंट डाइनिंग व्यवस्था प्रात: 10:00 से रात 8: 00 बजे तक एवं होम डिलीवरी रात्रि 8:00 से रात्रि 10:00 तक की जा सकेगी । ठेले वाले खाद्य सामग्री गुपचुप, मोमोस, चाट आदि प्रात: 6:00 से प्रात: 9:00 तक एवं शाम 5:00 से रात्रि 8:00 तक बेच सकेंगे।कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश आगामी 31 अगस्त तक लागू रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थान को सील करने की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी आदेश की प्रतिलिपि-।---
- - कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगारायपुर। मंत्रालय सहित नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में 7 अगस्त से अब पुन: कार्य संचालन होगा। कलेक्टर रायपुर द्वारा जारी लॉकडाउन 6 अगस्त को समाप्त होने के कारण आज राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग से इस आशय का दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।इसके तहत मंत्रालय तथा नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन में 7 अगस्त से तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई होगी। इसके लिए संबंधित विभाग को पृथक से रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें अनुभाग अधिकारी तथा उनसे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। मंत्रालय तथा विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।जारी दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा कार्यालयों में फेस मास्क के उपयोग और सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंस रखने के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। मंत्रालय तथा विभागाध्यक्ष कार्यालयों के प्रमुख द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं कार्यालयों में सेनिटाइजेशन तथा नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी। पूर्व की भांति मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारी वर्क फ्राम होम अथवा मंत्रालय से कार्य संपादित कर सकेंगे।--
- रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 7 द्वारा आज कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रामनगर के संत रामदास सामुदायिक भवन परिसर में कोविड 19 जांच शिविर लगाया गया।शिविर में 122 से अधिक लोगों ने पहुंचकर शासन के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको से कोविड 19 संबंधी जांच करवायी। चिकित्सकों नेे लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करने सहित सामान्य रूप से स्वस्थ रहने , रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने सदैव मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के स्वास्थ्य नियम का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करने सहित सामान्य स्वास्थ्य नियमों को जीवन में दैनिक रूप से स्वास्थ्य रक्षा की दृष्टि से मानने का परामर्श दिया।शिविर में जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे सहित जोन 7 अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और अधिकारी मौजूद थे।
- रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बीजापुर जिले की जनता को 96 करोड़ रूपए की लागत के 171 विकास कार्यों की सौगात देंगे।मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला बीजापुर के भैरमगढ़ में 29 करोड़ 15 लाख 75 हजार रूपए के 39 कार्यों का लोकार्पण तथा 66 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 132 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री बीजापुर जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, अध्यक्ष जनपद पंचायत भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम एवं अध्यक्ष नगर पंचायत भैरमगढ़ दशरथ परबुलिया मौजूद रहेंगे।
- - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर दी श्रद्धाजंलिरायपुर। भाजपा का वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर आज देश उन्हें नमन कर रहा है। उनके पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी स्वराज ने उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर भावुक संदेश लिखे। वहीं उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सैयद अकबरुद्दीन ने भी उन्हें याद किया।प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री को याद करते हुए लिखा, सुषमा जी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं। उनके असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन से कई लोग दुखी हुए हैं। उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से भारत की सेवा की और वे विश्व मंच पर भारत के लिए एक मुखर आवाज थीं। यही मैंने उनकी प्रार्थना सभा में कहा था।वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया- सुषमा स्वराज जी भारतीय राजनीति की सुषमा थीं। विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने जिस संवेदनशीलता और समर्पण से कार्य किया वो उनके ओजस्वी व उदात्त व्यक्तित्व का परिचायक है। वे सदैव मेरी स्मृतियों में हैं, वह सदैव मेरा मार्गदर्शन करती रहीं। आज उनकी पुण्यतिथि पर सादर प्रणाम करता हूं।इस बीच पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया, उन्होंने लिखा- साधारण भारतीय परिधान, तेजस्वी व्यक्तित्व, वाणी में ओज, नारी जीवन की सिद्धता का जीवंत उदाहरण, देश एवं विदेशों में भारतीय संस्कृति का मान बढ़ाने वाली श्रध्येय सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।
-
धमतरी। सड़क दुर्घटना में मृत्यु/घायल होने के दो प्रकरणों में सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी द्वारा परिजनों को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। कार्यालय तहसीलदार धमतरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कण्डेल के ताराचंद साहू तथा ग्राम बागतराई निवासी श्रीमती सुशीला साहू पति श्री थानसिंह साहू को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-
धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग नीति की होगी समीक्षा
रायपुर। राज्य शासन द्वारा धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग नीति की समीक्षा कर सुझाव देने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में होगी। बैठक में आगामी खरीफ वर्ष की धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग नीति की समीक्षा की जाएगी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप समिति के सदस्यों में परिवहन एवं वन मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, कृषि मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री शामिल होंगे। -
धमतरी। जिले के प्रवासी श्रमिकों के लिए बुधवार 05 अगस्त को लाईवलीहुड काॅलेज धमतरी में आयोजित रोजगार शिविर में 79 प्रवासी श्रमिकों ने हिस्सा लिया। श्रम पदाधिकारी अजय हेमंत देशमुख ने बताया कि इस शिविर में चार नियोजक संस्थाएं शामिल हुईं, जिनके द्वारा 40 प्रवासी श्रमिकों का साक्षात्कार लेकर सात श्रमिकों को नियोजित करने के लिए प्राथमिक तौर पर चयन किया गया। इस अवसर पर श्रम पदाधिकारी द्वारा 71 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड वितरित किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल तथा असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत संचालिक विभिन्न योजनाओं सहित सेना एवं पुलिस भर्ती के संबंध में जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि सात अगस्त को आई.टी.आई. कुरूद में प्रवासी श्रमिकों के लिए पुनः शिविर आयोजित किया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने शेष प्रवासी श्रमिकों को उक्त शिविर में भाग लेकर लाभ लेने की अपील की है। शिविर में सहायक रोजगार अध्किारी, सहायक संचालक कौशल विकास सहित श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
धमतरी। वन अधिकार मान्यता अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक शुक्रवार 07 जुलाई को कलेक्टरजयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आहूत की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सह सदस्य सचिव वन अधिकार समिति ने बताया कि उक्त बैठक दोपहर दो बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
-
रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 615.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक सूरजपुर जिले में 901.5 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 374.4 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 443.7 मिमी, बलरामपुर में 622.2 मिमी, जशपुर में 762.5 मिमी, कोरिया में 632.1 मिमी, रायपुर में 561.2 मिमी, बलौदाबाजार में 566.8 मिमी, गरियाबंद में 591.9 मिमी, महासमुन्द में 731.3 मिमी, धमतरी में 558.9 मिमी, बिलासपुर में 650.0 मिमी, मुंगेली में 446.4 मिमी, रायगढ़ में 611.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 517.3 मिमी तथा कोरबा में 776.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 650.6 मिमी, दुर्ग में 566.6 मिमी, राजनांदगांव में 441.3 मिमी, बालोद में 512.3 मिमी, बेमेतरा में 537.5 मिमी, बस्तर में 597.3 मिमी, कोण्डागांव में 898.4 मिमी, कांकेर में 491.9 मिमी, नारायणपुर में 702.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 718.7 मिमी, सुकमा में 610.9 मिमी तथा बीजापुर जिले में 750.0 मिमी औसत दर्ज की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 06 अगस्त को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 27.8 मि.मी., सूरजपुर में 43.7 मि.मी., बलरामपुर में 37.1 मि.मी., जशपुर में 62.9 मि.मी. तथा कोरिया में 37.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। इसी तरह से रायपुर में 26.2 मिमी, बलौदाबाजार में 7.0 मिमी, गरियाबंद में 4.5 मिमी, महासमुन्द में 11.8 मिमी, धमतरी में 2.7 मिमी, बिलासपुर में 26.8 मि.मी., मुंगेली में 15.0 मिमी, रायगढ़ में 15.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 6.7 मिमी, कोरबा में 10.2 मिमी, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 9.7 मिमी, दुर्ग में 11.3 मिमी, कबीरधाम में 21.1 मिमी., राजनांदगांव में 22.2 मिमी, बालोद में 28.2 मिमी, बेमेतरा में 27.8 मिमी, बस्तर में 10.9 मिमी, कोण्डागांव में 3.2 मिमी, कांकेर में 2.1 मिमी, नारायणपुर में 13.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 8.6 मिमी, सुकमा में 23.5 मिमी तथा बीजापुर में 7.7 मिमी, औसत वर्षा दर्ज की गई। -
स्वास्थ्य विभाग ने आईएमए को लिखा पत्र
कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले पर अस्पताल को निसंक्रमित कर 24 घंटे बाद पुन: किया जा सकता है शुरू
रायपुर। राज्य शासन ने निजी क्लिनिकों, नर्सिंग होम्स एवं अस्पतालों में इलाज करवाने वाले कोविड-19 के सभी संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच कराने कहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने इंडियन मेडिकल एसोशिएशन, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निजी चिकित्सालयों में इलाजरत कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की तत्काल जांच कराने कहा है, जिससे कि इसके पीडि़तों की पहचान कर तुरंत उपचार शुरू किया जा सके। विभाग ने कहा है कि अस्पताल में इलाज करा रहे किसी मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल को भारत सरकार, आईसीएमआर एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरुप निसंक्रमित कर 24 घंटे के बाद पुन: शुरू किया जा सकता है। स्वास्थ्य सचिव ने आईएमए को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है। यहां अब तक कुल दस हजार से अधिक व्यक्ति इससे संक्रमित हो चुके हैं। कोविड-19 का संक्रमण अन्य रोग/रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों में गंभीर बीमारी के रुप में परिलक्षित होता है। समय पर जांच, पहचान और उपचार नहीं होने पर मृत्यु होने की संभावना भी अधिक होती है। प्रदेश में अभी तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 69 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 51 व्यक्ति किसी अन्य बीमारी से ग्रसित रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु के संबंध में यह संज्ञान में आया है कि इनमें से अधिकतर अस्पताल में उपचार तो ले रहे थे, परन्तु इनके द्वारा स्वयं कोविड-19 की जांच समय पर नहीं कराई गई। इसलिए ऐसे सभी व्यक्तियों का जो निजी क्लीनिक, नर्सिग होम या अस्पताल में उपचार ले रहे हैं और ये कोविड-19 के संदिग्ध मरीज हैं, तो इनकी तत्काल कोविड-19 जांच किया जाना आवश्यक है। कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें कोविड-19 अस्पताल रिफर किया जाना चाहिए। -
उत्तर बस्तर कांकेर। जिला पंचायत कांकेर के जिला शिक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं स्थायी शिक्षा समिति के सभापति हेमनारायण गजबल्ला की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, शिक्षा समिति के सदस्य नरोत्तम पडोटी, श्रीमती श्यामा पट्टावी, दिलीप कुमार बघेल एवं श्रीमती नवली मंडावी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य गीत अरपा पैरी की धार से शुभारंभ किया गया।
जिला शिक्षा समिति के बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त धु्रव द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण योजना जैसे - नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण तथा मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बच्चों को उनके घर तक पहुंचाकर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2020 तक नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण कार्य पूर्ण लिया जायेगा। हाई स्कूल स्तर की पुस्तकें विकासखण्ड मुख्यालय में पाठ्यपुस्तक निगम के द्वारा पहुंचाई जा चुकी है तथा वितरण की कार्यवाही जारी है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण माह मार्च से स्कूल बंद होने के कारण छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के सतत सीखने की प्रक्रिया को जारी रखने के उद्देश्य से पढ़ई तुंहर दुआर संचालित की जा रही है। इस संबंध में ऐसे विद्यालय जहां नेटवर्क की सुविधा नही है वहां पर शिक्षकों के सहयोग से प्रत्येक संस्था प्रधान लाउडस्पीकर, मोहल्ला क्लास, बुल्टू के बोल, मिस कॉल गुरुजी एवं अन्य माध्यमों से अनिवार्य रुप से बच्चों को अध्ययन अध्यापन से जोड़े जाने हेतु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्री गलबल्ला द्वारा निर्देशित किया गया। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति हेतु स्थानीय डी.एम.एफ. फण्ड से गत वर्ष की भॉति संचालित किये जाने हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने का निर्देश दिये। जिले में रिक्त व्यायाम शिक्षकों के पद के लिये भी डी.एम.एफ. से प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिये सभी प्राचार्यों, प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों को अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर विद्यालय में समय पर नियमित अध्यापन के साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियां जैसे- एन.सी.सी., स्काउट, गाइड, एन.एस.एस., खेलकूद का आयोजन सत्र के प्रारंभ से किया जावे ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।
कोविड-19 के दौरान विद्यालयों के ऐसे शिक्षकों के द्वारा जिन्हांने विषम परिस्थिति में नवाचारी प्रयोग करते हुए बच्चों को शिक्षा से लगातार जोड़े रखा है, ऐसे शिक्षकों को 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकासखण्ड से 10-10 शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। प्रत्येक विकासखण्ड से सेवानिवृत्त ऐसे शिक्षक जिन्होने अपने सेवाकाल में उल्लेखनीय कार्य किया है उन्हे भी जिला शिक्षा समिति के द्वारा सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व सभी विद्यालयों एवं छात्रावास-आश्रम शाला को सेनेटाईज कराने के लिये समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ समन्वय कर विद्यालयों को सेनेटाइज कराने का निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. संजय कन्नौजे के द्वारा दिया गया तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को मानीटरिंग करने को कहा गया। जिला शिक्षा समिति के बैठक में सभापति श्री हेमनारायण गजबल्ला ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आपसी तालमेल के साथ शिक्षा विभाग एक परिवार मानते हुए सबसे ज्यादा सक्रिय रहकर शिक्षा के विकास में कार्य करना है ताकि कांकेर जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के अन्य जिले के लिये प्रेरक जिला बनें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव जी ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को अपना गुरु मानते हुए पालकों व बच्चों के मंशा के अनुरुप कार्य करना है। शिक्षकों के मेहनत से ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनता है। शहर एवं गांव के बच्चों को एक समान शिक्षा मिल सके ऐसा अवसर एवं वातावरण निर्मित किये जाने का आग्रह किया।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला, डी.एम.सी आनंद गुप्ता , ए.डी.पी.ओ.,आर.पी. मिरे प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी आबिद खान सहित सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। -
8 व्यक्तियों तथा 4 फर्म के विरुद्ध दर्ज किए गए प्रकरण दर्ज
धमतरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने मदिरा दुकान के आसपास प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास तथा पानी पाउच के विक्रय एवं उपयोग पर पाबंदी लगायी गयी है। साथ ही मदिरा दुकान परिसर में मदिरा का उपभोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में आज आबकारी तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा सँयुक्त कार्रवाई की गयी। मदिरा दुकान के आसपास शराब पीते पाए जाने पर आरोपी
राजकुमार निषाद रांवा, अशोक निषाद रांवा, योगेश साहू भखारा तथा दीपक निर्मलकर रुद्री रोड धमतरी के विरुद्ध धारा 36 (च) आब. एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराते पाए जाने पर नरसिंग साहू रांवा,रामप्रसाद सोनी रुद्री रोड धमतरी, सलीम रजा बठेनावार्ड तथा खेलन टांडे नहरनाका के विरुद्ध धारा 36 (ग) आब.एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। इसी तरह पानी पाउच डिस्पोजल विक्रय करते पाए जाने पर राजा डेली नीड्स, मामा डेली नीड्स, मामाजी डेली नीड्स रुद्री रोड धमतरी तथा बठेनावार्ड देशी मदिरा दुकान के पास टाटा मैजिक वाहन में 17 बोरी पानी पाउच बिना बैच नंबर के पाए जाने पर हसन रजा के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी।
ज्ञातब्य है कि विभागीय अमले के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से अनावश्यक भीड़ से बचने तथा डोर डिलीवरी सुविधा का लाभ लेने के अलावा सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की अपील भी की जा रही है।
-
- देवभोग यादव मिल्क पार्लर पर लॉकडाउन नियम तोडऩे पर एक हजार रू. जुर्माना
रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 4 के नगर निवेश विभाग द्वारा जोन 4 कमिश्नर विनय मिश्रा के नेतृत्व में लॉकडाउन अवधि के दौरान जोन 4 के बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉकडाउन नियम का व्यवहारिक परिपालन के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जोन 4 कमिश्नर श्री मिश्रा ने बताया कि जोन 4 की नगर निवेश विभाग की टीम ने पुराना बस स्टैण्ड स्थित साहू समोसा होटल के संचालक पर दुकान की गंदगी फैलाने व वेस्टेज नाले में डालकर नाले की निकास व्यवस्था बाधित करने एवं नाले पर कब्जा करने के आरोप में 5000 रू. का जुर्माना किया । साथ ही सार्वजनिक नाले पर से अपना अवैध कब्जा तत्काल हटाने के निर्देश दिये। साथ ही दुकान में स्वच्छता का विशेेष ध्यान निरंतर रखने की कड़ी हिदायत दी अन्यथा दुकान में तालाबंदी करने की सख्त चेतावनी भी दी।
इसी प्रकार जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम ने सिविल लाईन में यादव देवभोग मिल्क पार्लर के संचालक पर लॉकडाउन नियम तोडऩे पर एक हजार रू. का जुर्माना वसूला और उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी भी दी। इसके अलावा कटोरा तालाब मुख्य मार्ग में 2 नागरिकों पर मास्क न पहनकर सार्वजनिक स्थान पर घूमते पाये जाने पर प्रत्येक पर 100 -100 रू. कुल 200 रू. जुर्माना किया गया। नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार आगे भी जोन स्तर पर सभी 10 जोनो की टीमो ंद्वारा रायपुर निगम क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने जनस्वास्थ्य जागरूकता के रूप में अभियान निरंतर जारी रहेगा ।
इसी तरह आज एक बार फिर निर्धारित 10 बजे की समयावधि के बाद नगर निगम रायपुर के जोन की टीम और पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर राजधानी के विभिन्न स्थानों में सब्जी, फल बाजारों को सार्वजनिक मुनादी करते हुए बंद करवाते हुए लॉकडाउन नियम का व्यवहारिक पालन किया। जोन 6 ने रावणभाठा के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल परिसर के सब्जी बाजार को बंद करवाया। जोन 8 की टीम ने मोहबाबाजार, हीरापुर बाजार को बंद करवाया। जोन 1 की टीम ने खमतराई बाजार, जोन 4 की टीम ने बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के सामने श्री गणेश के समीप लगने वाले बाजार, शास्त्री बाजार, जोन 7 ने रामनगर कर्मा चौक एवं आमापारा सब्जी बाजार को निर्धारित 10 बजे के बाद सार्वजनिक मुनादी करके तत्काल बंद करवाया एवं लॉकडाउन नियम का व्यवहारिक परिपालन किया।
-
डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे रोप रही है सरकार
पर्यटकों को वनौषधियों के भी होंगे दर्शन
तीर्थ के साथ जैव विविधता का भी ले सकेंगे लुत्फ
पर्यटन-तीर्थों में सुंदर वाटिकाएं बनाई जाएंगी
रायपुर। भगवान राम के एक पडा़व से दूसरे पडा़व तक ले जाने वाले मार्ग के दोनों किनारों पर नाना प्रकार के फूलों और फलों के वृक्ष रोपित किए जा रहे हैं। इस मार्ग पर पर्यटकों को अनेक तरह की वनौषधियों के भी दर्शन होंगे। पूरे राम वन गमन पथ पर ऐसा वातावरण निर्मित किया जा रहा है, जिससे राम के वनवास काल का मनोरम छत्तीसगढ़ सजीव हो उठे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर इसी महीने काम शुरु हो जाएगा। राम के वनवास काल से संबंधित 75 स्थानों को चिन्हित कर उन्हें नये पर्यटन सर्किट के रुप में आपस में जोडा़ जा रहा है। पहले चरण में उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित कोरिया जिले से लेकर दक्षिण के सुकमा जिले तक 9 स्थानों का सौंदर्यीकरण तथा विकास किया जा रहा है। इस पर 137 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च होंगे। ये सभी स्थान पहले ही प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर हैं। अब इन्हें और भी हराभरा किया जाएगा। सभी चयनित पर्यटन-तीर्थों पर सुगंधित फूलों वाली सुंदर वाटिकाएं तैयार की जाएंगी। राम वन गमन के 528 किलोमीटर मार्ग के दोनों किनारों पर डेढ़ लाख से अधिक पौधे रोपित करने की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है। मूल परियोजना पर काम शुरु होने से पहले ही विभाग ने अपना 90 प्रतिशत काम पूरा भी कर लिया है। पूरे मार्ग पर पीपल, बरगद, आम, हर्रा, बेहड़ा, जामुन, अर्जुन, खम्हार, आंवला, शिशु, करंज, नीम आदि के पौधों का रोपण किया जा रहा है। इन पौधों की सुरक्षा के लिए बांस से बने विशेष तरह के ट्री-गार्डों का उपयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल हैं। इनका निर्माण महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किया गया है। राम वन गमन पथ के माध्यम से दुनियाभर के सामने राज्य जैव विविधता का प्रदर्शन भी किया जाएगा। यह परिपथ कोरिया स्थित गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान, सूरजपुर स्थित तमोर पिंगला अभयारण्य, बलरामपुर के सेमरसोत अभयारण्य, जशपुर के बादलखोल अभयारण्य, रायगढ़ के गोमर्डा अभयारण्य, मुंगेली के अचानकमार अभयारण्य, कवर्धा के भोरमदेव अभयारण्य, बलौदाबाजार स्थित बारनवापारा अभयारण्य, धमतरी स्थित सीतानदी अभयारण्य, गरियाबंद के उदंती अभयारण्य, बस्तर जिले में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान, पामेड़ और भैरमगढ़ अभयारण्यों को भी एक-दूसरे के करीब लाएगा। इनमें से उदंती तथा सीतानदी अभयारण्यों को 2009 से टाइगर रिजर्व घोषित किया जा चुका है।
-
जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल ने बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भाटपाल में संचालित आमचो बस्तर रेडियो लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने ग्राम के बच्चों और उनके पालकों से लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था पर चर्चा किए।सभी ने इस व्यवस्था की सराहना किए। कलेक्टर श्री बंसल ने बच्चों से प्राप्त किए शिक्षा से मिली सीख का भी आँकलन किए। इस अवसर पर सीईओ जिपं इंद्रजीत चन्द्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।ज्ञात हो कि कोविड-19 काल में जिला प्रशासन के नवाचार लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था को अब पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। इस व्यवस्था का प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सराहना की थी। ग्राम पंचायत भाटपाल में लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था का सफल प्रयोग के उपरांत जिले के कई पंचायतों में इसका उपयोग किया जा रहा है।इस लाऊडस्पीकर से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ कोविड-19 के प्रति जागरूकता का प्रचार, कृषि, पोषण, स्वास्थ्य की भी जानकारी दी जा रही है।
-
कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बहुत जरूरी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है की लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है। कलेक्टर जिले की परिस्थितियों और जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और इस संबंध में वे स्थानीय व्यापारियों और लोगों से चर्चा कर निर्णय लेंगे। श्री बघेल ने कहा है कि कोरोना से बचाव में ही सुरक्षा है। सभी लोगों को इस संकट से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, समय-समय पर हाथ धोने जैसे उपायों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। साथ ही अति आवश्यक होने पर ही भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाना चाहिए। -
रायपुर। नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनो की विशेष टीमों द्वारा काउकेचर वाहन से राज्य शासन के आदेशानुसार रोका छेका अभियान के तहत प्रतिदिन जोन स्तर पर मुख्य मार्गो में अभियान चलाकर सडक से आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर उन्हें निगम के कांजीहाउस व गौठान में भेजने का क्रम प्रतिदिन निरंतर तेज गति से जारी है। आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार सभी जोन कमिश्नर प्रतिदिन रोका छेका अभियान की मॉनिटरिंग कर जोन स्तर पर विशेष टीम की सहायता से काउकेचर वाहन से आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर उन्हें गौठान भेजना निरंतर सुनिश्चित करवा रहे हैं। टोटल लॉकडाउन अवधि के दौरान काउकेचर वाहन की सहायता से नगर निगम जोन 3 की विशेष टीम ने आज अभियान निरन्तरता से जारी रखते हुए जोन 3 के तहत आने वाले मुख्य मार्गो टीवी टावर रोड, मोवा पुलिस थाना के सामने के मुख्य मार्ग, न्यू शान्तिनगर मार्ग, पंडरी कपड़ा मार्केट रोड सहित अन्य विभिन्न मुख्य मार्गो से 9 आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर उन्हें फुंडहर गौठान काऊकैचर वाहन की सहायता से भेजने की कार्यवाही की। अभियान निरंतर तेजी गति से रोका छेका के तहत सभी जोनो में सडक पर होने वाले प्रदूषण, गंदगी, यातायात बाधा आदि की समस्या को दूर करने राजधानी शहर रायपुर में निरन्तर आगे भी जारी रहेगा। उक्त जानकारी निगम जोन 3 के जोन कमिश्नर श्री प्रवीण सिंह गहलोत एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल ने दी है।
-
- -टेकारी , कुंडा , कठिया , अमेरी, संकरी में पर्याप्त बारिश हो देखते हुए ग्रामीणों ने जागरुकता का परिचय दिया और नहर शाखा गेट बंद करवाया
- - सोनभट्ठा माइनर व कठिया आउटलेट पर स्थायी गेज बनाया जाए-भूपेंद्र शर्मा
रायपुर। गंगरेल से सिंचाई के लिए छोड़ा गया पानी भाटापारा शाखा नहर में भी प्रवाहित होने लगा है । इस शाखा नहर की लम्बाई 85 किलोमीटर है जिसके कमांड क्षेत्र में आने वाले अंतिम छोर के ग्रामों तक इस पानी को पहुंचाने की चुनौती विभागीय अमले की है ।ज्ञातव्य है कि कैबिनेट की बैठक के बाद जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे ने खरीफ सिंचाई हेतु बांधों से पानी छोडऩे की घोषणा की थी । इसके बाद गंगरेल बांध से भी सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया है जो महानदी मुख्य नहर के अंतिम छोर तक पहुंच अब माइनरों , वितरक शाखाओं व आउटलेटों के माध्यम से प्यासे खेतों की ओर बहना शुरू हो गया है । इसी महानदी मुख्य नहर की 101 किलोमीटर से 85 किलोमीटर लंबी भाटापारा शाखा नहर निकली है । मिली जानकारी के अनुसार इस शाखा नहर में वर्तमान में 500 क्यूसेक सिंचाई पानी की मांग थी पर महानदी मुख्य नहर में लेबल मेनटेन करने के प्रयास में इस शाखा नहर में 200 क्यूसेक पानी ही जा पा रहा था। इस पानी से इस शाखा के आउटलेटों की बात तो दूर माइनरों व वितरक शाखाओं से भी पानी नहीं निकल पा रहा था । इस शाखा सहित मांढर शाखा नहर के कमांड क्षेत्र में धरसीवां विधानसभा के ग्राम आने से किसानों ने क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था। वहीं कतिपय ग्रामों के किसानों ने बुडेनी के पूर्व उपसरपंच टेनूराम वर्मा और रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा को इसकी जानकारी दी थी। श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की थी ।इस बीच विधायक अनिता शर्मा ने जहां जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे से इस संबंध में मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया था।इसके बाद बीते 4 अगस्त को शाम ढलते - ढलते महानदी मुख्य नहर में पानी का लेबल मेन्टेन करने के बाद बुडेनी क्रास रेगुलेटर का उपयोग कर इस शाखा नहर में और लगभग 150 क्यूसेक पानी बढ़ाकर 350 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की जानकारी विभागीय सूत्रों ने देते हुए आवश्यकतानुसार महानदी मुख्य नहर में लेबल मेन्टेन कर और डिस्चार्ज बढ़ाने की बात कही।अब महानदी मुख्य नहर के 49 किलोमीटर से निकली मांढर शाखा नहर में भी पानी आना शुरू हो गया है । इधर महानदी मुख्य नहर के 101 किलोमीटर पर मंगलवार को क्रासरेगुलेटर का उपयोग कर सिंचाई पानी का गेज बनाए जाने के कारण इस नहर के 99 किलोमीटर में 8. 40 फीट पानी का स्तर बन जाने से सोनभ_ा माइनर व कठिया आउटलेट से सिंचाई पानी की निकासी शुरू हो चली थी जो इस गेज को मेन्टेन न करने की वजह से फिर बंद हो गई है।वहीं महानदी मुख्य नहर से निकले सोनभ_ा माइनर व कठिया आउटलेट से खेतों में जाने लायक पानी नहीं निकलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है । सिंचाई पंचायत टेकारी के अंतर्गत आने वाले इस सोनभ_ा माइनर व कठिया आउटलेट से पानी निकासी बंद होने की पुष्टि करते हुए सिंचाई पंचायत के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से नहर के 99 किलोमीटर पर 9.20 फीट का स्थायी गेज कम से कम 10 दिनों तक बनवाने का आग्रह किया है । इधर पिछले 2 - 3 दिनों से इसी सिंचाई पंचायत के अधीन आने वाली वितरक शाखा 24 के कमांड एरिया में आने वाले ग्राम टेकारी, कुंडा , कठिया , अमेरी व संकरी मेें हो रही सामयिक पर्याप्त बारिश के चलते सिंचाई पानी के व्यर्थ जाने की स्थिति के मद्देनजर ग्रामीणों ने जागरूकता का परिचय देते हुए समयपाल रामेश्वर साहू को इसकी जानकारी दे इस वितरक शाखा के गेट को फिलहाल बंद करा दिया है।--- -
महासमुंद। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलान्यास कार्यक्रम का जश्न महासमुंद में मनाया गया। सुबह शहर के रामजानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भजन कीर्तन और महाआरती व प्रसाद वितरण हुआ। देर शाम मंदिरों, घरों और शहर का मुख्य मार्ग दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। दिनभर शहर में जगह-जगह पर आतिशबाजी होती रही। शहर के रामजानकी मंदिर में 11 सौ दीए जलाए गए। क्लबपारा स्थित गायत्री मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद व गायत्री मंदिर परिवार की ओर से भजन कीर्तन महाआरती का कार्यक्रम रखा गया। सुभाषनगर स्थित मंहती समाज के जग्गनाथ भवन में समाज के द्वारा दीप प्रज्जवलित की गई और रंगोली बनाकर प्रसाद वितरण किया गया। क्लबपारा के दुर्गा मंदिर में वार्डवासियों द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
-
राजनांदगांव। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में हुए भूमिपूजन को लेकर लोगों में भी भक्तिमय माहौल रहा। घरों और मंदिरों में जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गुलाल अबीर उड़ाकर खुशियां मनाई गई। वहीं, देर शाम घर-आंगन में दीये जलाकर इस ऐतिहासिक दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाया गया। लोगों ने प्रसादी का वितरण भी किया। मंदिरों में व्यापक साज-सजावट की गई थी। शहर के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक, श्री सत्यनारायण मंदिर, श्रीराम मंदिर मिलचाल, श्रीराम दरबार मंदिर, मां पाताल भैरवी मंदिर, गांधी चौक हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना का माहौल रहा। इस मौके पर रामधुनी एवं रामायण की चौपाईयों की गूंजती रही। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा पूजा-अर्चना एवं भजन का आयोजन किया गया। ग्रामीण इलाकों में रामायण गायन इत्यादी के कार्यक्रम घर-घर में जारी रहा।
-
भिलाई। प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बुधवार को राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के शिलान्यास समारोह संपन्न होने के साथ ही ट्विनसिटी में भी दीवाली-सा माहौल दिखाई दिया और देखते ही देखते शाम होते ही पटाखों की आवाज के साथ ही सभी घरों में भगवा झंडा, रंगोली व दीपों की रौशनी से पूरा शहर जगमगा उठा। राम भक्त संगठन श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा संपूर्ण भिलाई के सभी 12 प्रखंडों में 1100 मंदिर समिति और ध्वज प्रमुखों द्वारा सभी मंदिरों में श्री हनुमान जी की आरती और दीपक जलाकर श्री जन्मभूमि भूमिपूजन और कार्य प्रारंभ का उत्सव मनाया गया। इस अवसर सभी स्थानों में दीप प्रज्वलित कर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। आयोजकों ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया। आज पूरा देश इस दिन को एक पर्व के रूप में मना रहा है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडेय ने भिलाई-3 में सिरसा कला हनुमान मंदिर, गायत्री शक्ति पीठ मंदिर, पदुमनगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर, खुर्सीपार में वार्ड - 38 शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर दीपक जलाएं। नेहरुनगर शिव मंदिर में शाम 4 से 7 बजे संगीतमय सुंदरकांड का पाठ धर्माचार्य पं कान्हा महाराज व देवा महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद विजय बघेल, गोपाल खंडेलवाल, संजय बघेल, सौरभ चौबे, महेश बसंल, बृजमोहन अग्रवाल मौजूद थे।