- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राज्य अतिथि गृह पहुंना में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्माकुमारी सविता बहन और सोमनाथ भाई सहित अन्य बहनों ने सौजन्य मुलाकात की। ब्रह्माकुमारी सविता ने मुख्यमंत्री का तिलक कर मुंह मीठा कराकर बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साव और विधानसभा के सभी सदस्यों को राजस्थान के माउंट आबू स्थित संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री को उन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गतिविधियों की भी जानकारी दी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने ’मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया। श्री साय ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है और अनुकरणीय है।
- -खाना बनाने में समय की होगी बचतरायपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत बालौद जिले के डौंडी लोहारा विकासखंड के ग्राम हरदी में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण किया गया। योजना का लाभ लेने वाली श्रीमती कांति बाई साहू, श्रीमती मालती बाई, श्रीमती संतोषी बाई, श्रीमती नथिया बाई गैस चूल्हा पाकर खुश हैं। महिलाओं ने बताया कि पहले चूल्हे में खाना बनाना पड़ता था समय भी अधिक लगता था। जिसके कारण अन्य काम करने में देरी हो जाती थी। अब चूल्हे में खाना बनाने से समय की भी बचत होगी और अपना कीमती समय अन्य कामों में लगा सकेंगी। उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
-
रबी फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक
बिलासपुर/कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर श्री अजय अग्रवाल के द्वारा रबी फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर जिला के चारों विकासखण्डों में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम बिलासपुर श्री सुभाष राज, उप संचालक कृषि श्री पी. डी. हथेश्वर, बीमा कम्पनी के जिला प्रभारी अवनिन्द्र सिंह, तहसीलदार अतुल वैष्णव, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के अधिकारी/कर्मचारी तथा किसान उपस्थित थे। उपस्थित किसानों को सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत हेलमेट प्रदाय किया गया।
रबी सीजन के लिए 31 दिसंबर तक होगा फसल बीमा
फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 योजना के क्रियान्वयन हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथ 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। योजना में गेहूं सिंचित एवं असिंचित, चना, अलसी, सरसों इत्यादि फसलों को शामिल किया गया है। इस योजना से किसानों को विपरीत मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टी आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 अंतर्गत जिले में
अधिकाधिक कृषकों को बीमा आवरण में सम्मिलित करने हेतु फसल बीमा प्रचार रथ का शुभारंभ किया गया है। जो ऋणी कृषक इस योजना में शामिल नही होना चाहते उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी विकल्प चयन (आउटपुट) प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र रबी के लिए 24 दिसंबर 2023 तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, अन्यथा संबंधित बैंक द्वारा चालू मौसम के लिए स्वीकृत, नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। साथ ही कृषको को अपना आधार रबी के लिए अंतिम तिथि में अथवा उससे पूर्व अपडेट कराना होगा।
*अऋणी किसान को देने होंगे दस्तावेज*
फसल लगाने वाले सभी अरिणी किसान को प्रस्ताव पत्र के साथ नवीनतम आधार कार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी-1, पी-2) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर एकाउन्ट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक के पता साफ दिख रहा हो, फसल बुवाई प्रणाम पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाईल नंबर एवं बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानो के लिए फसल साझा कास्तकार का घोषणा पत्र इत्यादि दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
*बीमा के लिए प्रीमियम राशि निर्धारित*
गेहूं सिंचित हेतु बीमत राशि (प्रति हेक्टेयर) 26 हजार रूपए, प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 390 रूपए है। गेहूं असिंचित हेतु बीमित राशि 23 हजार रूपए प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 345 रूपए है। चना बीमित राशि 31 हजार रूपए प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 465 रूपए है। अलसी बीमित राशि 18 हजार रूपए प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 270 रूपए है। एवं सरसों हेतु बीमित राशि 21 हजार रूपए प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 315 रूपए है। कृषकों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि 24 दिसंबर 2023 के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज कृषि कार्यालय एवं संबंधित बैंक में जमा कराया जाना अनिवार्य है। -
यूनिसेफ द्वारा एनजीओ व विभागीय सहयोग से आयोजन
बिलासपुर/ ज़िला कलेक्टर श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में यूनिसेफ़ द्वारा जिले के सभी ब्लॉक में बाल अधिकार एवं पॉक्सो एक्ट विषय पर स्कूली बच्चों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला को ज़िला प्रशासन ,यूनिसेफ़ ,छत्तीसगढ़ वी द पीपल फाउंडेशन और सीजी एग्रीकों समिति की संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसमें पुलिस डिपार्टमेंट बिलासपुर और महिला बाल विकास विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दी गई।
कार्यक्रम 11दिसंबर से 14 दिसंबर तक ग्राम खोंगसरा , केंदा, घुटकू, रानीडेरा, दर्रीघाट, लोहार्सी सोन , चकरभाता जैसे ग्रामों के हायर सेकेंडरी स्कूलों में यूनिसेफ़ द्वारा कार्यशाला आयोजित कर समाज में बच्चों के साथ होने वाले अलग अलग प्रकार के शोषण एवं अत्याचार के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में समझाया गया । साथ ही बाल संरक्षण इकाई और पुलिस प्रशासन द्वारा पॉकसो एक्ट के बारे में उदाहरण और कहानियों के माध्यम से समझाया गया कि आजकल बच्चे किस तरह अनजाने में बड़े बड़े क़ानूनी मामलो में फंस जाते हैं। साथ ही मनोबल प्रोग्राम के कार्यप्रणाली के बारे में सार रूप में जानकारी दी गई ।
कार्यशाला को सफल बनाने हेतु चयनित स्कूलों में यूनिसेफ़ ज़िला सलाहकार रुमाना ख़ान, यूनिसेफ़ ज़िला नोडल श्री पंकज सिंह ( अधीक्षक भू- अभिलेख ), मनोबल प्रोग्राम ज़िला समन्वयक योगेश पुरोहित, समस्त सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , समस्त संबंधित थाना प्रभारी , ज़िला बाल संरक्षण इकाई बिलासपुर एवं अन्य लोग उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए। सभी स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा कार्यशाला की सराहना करते हुए समय समय पर ऐसे कई सामाजिक विषयों पर बात चित करने की बात की गई। - रायपुर /‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अंर्तगत मुंगेली जिला के ग्राम जरहागांव के गांधी मैदान में शिविर का आयोजन किया गया। जहां शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गई और लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों से पात्रतानुसार फॉर्म भराया गया। 500 से अधिक हितग्राहियों ने आवेदन किया। वहीं 23 लोगों का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा एक हितग्राही श्रीमती सीमा कश्यप को गैस चूल्हा प्रदान किया गया। सीमा ने छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज शिविर में आकर उन्हें उज्जवला योजना के तहत गैस सिलैंडर और चूल्हा दिया गया है। अब उन्हें खाना बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नही होगी। धुऑं से भी मुक्ति मिल गयी है। विधानसभा क्षेत्र मुंगेली के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 322 आवेदकों ने फार्म जमा किया। वहीं स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय के लिए 54, उज्जवला योजना अंतर्गत गैस के लिए 90, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 03 आवेदकों सहित 500 से अधिक हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने फार्म जमा किया। इसके अलावा शिविर में 23 लोगों का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 45 लोगों को आयुष्मान योजना के तहत पीवीसी कार्ड प्रदाय किया गया। 07 लोगों का मौके पर आधार कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग की शिविर में 103 लोगों का ओपीडी हुआ, जिसमें से 95 लोगों का सिकल सेल की जांच की गई। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे - स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड बढ़ रही है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी रात का पारा लुढ़क गया है। सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग के जिलों में है। शनिवार को सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बलरामपुर में 6.8 डिग्री और जशपुर में 7.4 डिग्री तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में 2 दिन बार पारा गिरेगा। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र अम्बिकापुर के प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि उत्तर भारत में सक्रिय विक्षोभ पूर्वोत्तर की ओर अग्रसर है, जिसका प्रभाव उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले दो से तीन दिनों पडऩे की संभावना है। मौजूदा समय में सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर दिशा की ओर से ठंडी हवा का प्रवेश जारी है, जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में रात के तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आने की संभावना है। गौरतलब है कि मशहूर सरगुजा जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस हो जाने से ओस की बूंदे जमने के साथ जम कर पाला पड़ा, घास, पौधों, पत्तियों के साथ फूलों में भी ओस की बूंदे जमने से मनमोहक नजारा रहा। --
- रायपुर। गंज पारा, पुरानी मंडी, महासमुंद निवासी श्री समीर शर्मा का शनिवार को 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे स्वर्गीय शरद शर्मा, (तुमगांव वाले) के ज्येष्ठ सुपुत्र, डॉ. सागर शर्मा के बड़े भाई एवं शशि, सतीश, राजेश शर्मा के भतीजे थे। उनका अंतिम संस्कार 17 दिसम्बर को प्रात: 10.00 बजे महासमुंद में किया जाएगा ।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत को विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता और नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। वहीं दीपक बैज भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेश पर पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। चरणदास महंत पिछली कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे। वहीं बस्तर सांसद दीपक बैज को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। अब उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है।चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सक्ती विधायक, बड़े भैया डॉ. चरण दास महंत को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। संसदीय मामलों में आपका प्रदीर्घ अनुभव निश्चित ही हम सबके लिए लाभकारी सिद्ध होगा'।
- बालोद। जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम जेवरतला में आज केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई जा रही ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आमलोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 46 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा उज्जवला योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। 04 हितग्राहियों का किसान सम्मान निधि के तहत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या भारद्वाज, जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के उपाध्यक्ष श्री पोषण बनपेला सहित श्री किशोरी साहू, श्री चेमन देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का एलईडी डिस्पले के माध्यम से वर्चुअली सुना। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
- बालोद । जिले में 17 दिसम्बर को डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम हरदी एवं भरदा ट तथा बालोद विकासखण्ड के दरबारी नवागाॅव एवं डेंगरापार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम हरदी में सुबह 10 बजे से एवं भरदा ट में दोपहर 02 बजे से इसी तरह बालोद विकासखण्ड के दरबारी नवागाॅव में 10 बजे से एवं डेंगरापार में दोपहर 02.30 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु सभी तैयारियाॅ पूरी कर ली गई है।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज शाम यहां राजधानी स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंना में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 18 जिलो से आये कंवर समाज के जिला प्रतिनिधियों सहित सामाजिक लोगो ने प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कंवर समाज द्वारा मुख्यमंत्री श्री से को गजमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री मिरी ने कंवर समाज द्वारा आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें ससम्मान आमंत्रित किया,इस पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आश्वस्त किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात के इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में कंवर समाज के श्री नकुल चंद्रवंशी,बसंत दिवान,श्रीमती सविता साय, श्री टीकाराम कंवर,श्री संदीप कुमार पैकरा,श्रीमती उर्मिला पैकरा,श्रीमती अंजना चंद्रवंशी,श्रीमती मनीषा कंवर,श्री संत लाल दिवान,श्री कुंज बिहारी पैकरा सहित समाज के अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल थे।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राज्य अतिथि गृह पहुंना में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी।प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री पवन नेताम,श्री आर. एन. ध्रुव,श्री सोमेश पात्रा, श्री चमन ठाकुर,श्री शिव कंवर,श्री नकुल चन्द्रवंशी,आर सी ध्रुव आदि शामिल थे।
- - मुख्यमंत्री को कृषि के देवता भगवान श्री बलराम का छायाचित्र भेंटकर किसान हितैषी नीतियों के लिए व्यक्त किया आभाररायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात की। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ और क़ृषि के देवता श्री बलराम जी का छायाचित्र भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की किसान हितैषी नीतियों के लिए मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री श्री तुलाराम, प्रदेश महामंत्री श्री नवीन शेष, कोषाध्यक्ष श्री गजानंन दिग्रसकर, श्री दुर्गा पाल, श्री देवप्रसाद तिवारी, श्री माधो सिंग, श्री किशोर सिंग बघेल, श्री लक्ष्मण चंद्रा, श्री राजू सिंह, श्री लोकेंद्र बंछोर और श्री विष्णु वर्मा भी उपस्थित थे ।
- - ऑर्डर राशि 283076458.23 रूपए रहीदुर्ग / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन तथा श्रीमती नीता यादव जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के निर्देशन में जिला न्यायालय एवं तहसील व्यवहार न्यायालय में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिला न्यायालय दुर्ग, व्यवहार न्यायालय भिलाई-3, व्यवहार न्यायालय पाटन एवं व्यवहार न्यायालय धमधा तथा किशोर न्याय बोर्ड श्रम न्यायालय स्थाई लोक अदालत जनउपयोगी सेवाएं राजस्व न्यायालय एवं उपभोक्ता फोरम दुर्ग में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर श्रीमती नीता यादव जिला न्यायाधीश दुर्ग द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर प्रातः 10.30 बजे किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में श्री सिराजुद्दीन कुरेशी प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय दुर्ग श्री संजीव कुमार तमक प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग श्री राकेश कुमार वर्मा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग के अलावा जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के अध्यक्ष सुश्री नीता जैन एवं अन्य पदाधिकारीगण, न्यायाधीशगण, अधिवक्ता तथा विभिन्न बैंक के प्रबंधक उपस्थित थे।नेशनल लोक अदालत में कुल 31 खंडपीठ का गठन किया गया परिवार न्यायालय दुर्ग हेतु दो खंडपीठ जिला न्यायालय दुर्ग हेतु 22 तहसील न्यायालय भिलाई तीन में दो खंडपीठ तहसील पाटन हेतु एक खंडपीठ तहसील न्यायालय धमधा में एक खंडपीठ किशोर न्याय बोर्ड हेतु एक श्रम न्यायालय हेतु एक तथा स्थाई लोक अदालत जनउपयोगी सेवाएं दुर्गा के लिए एक खंडपीठ का गठन किया गया इसके अतिरिक्त राजस्व न्यायालय में भी प्रकरण का निराकरण हेतु खंडपीठ का गठन किया गया था। उक्त नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य डांडिक सिविल परिवार मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण रखे गए तथा उनका निराकरण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया। इसके अलावा बैंकिंग संस्था विद्युत एवं दूरसंचार से संबंधित लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। लोक अदालत में दोनों पक्षकारों के आपसी राजीनामा के प्रकरण का शीघ्र निराकरण होता है इसमें ना तो किसी की हार होती है नहीं किसी की जीत होती है। आज आयोजित नेशनल लोक अदालत के अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के सहयोग से जिला न्यायालय परिषद दुर्ग में आने वाले पक्षकारों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जहां शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उक्त विभाग की ओर से डॉक्टर श्रेया द्विवेदी श्री दुष्यंत वर्मा श्री मोहन राम महिमा वैष्णव स्टाफ नर्स एवं श्री मुकेश साहू के द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। उक्त आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जहां शिविर में कोर्ट भ्रमण के दौरान पक्षकारों और बैंक प्रबंधकों से रूबरू होते हुए माननीय जिला न्यायाधीश श्रीममी मिता यादव के द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच परीक्षण कराया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर में अन्य न्यायिक अधिकारीकरण अधिवक्ता करने में बड़ी संख्या में आप जनों के द्वारा अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया और बहुत आयत संख्या में लोग लाभान्वित हुई हैं। वर्ष 2023 के चतुर्थ एवं अंतिम नेशनल लोक अदालत में कुल 6809 न्यायालय प्रकरण तथा कुल 48619 फ्री लिटिगेशन निराकृत हुए हैं जिनमें कुल समझौता राशि 283076458.23 रहा। इनमें बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कुल 53 मामले निराकृत हुए जिनमें समझौता राशि लगभग 6680082.66 रुपए रही इसी क्रम में लंबित निराकृति कोई प्रकरण में 788 प्रश्न डांडिक प्रकरण क्लेम के 78 प्रकरण पारिवारिक मामले के 240 चेक अनाधारण के 435 मामले व्यवहारवाद के 84 मामले श्रम न्यायालय के कुल 20 मामले तथा ईसाई लोग अदालत जल उपयोगी सेवाओं के कुल 1004 मामले में निराकृत हुए।उक्त नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरण के कुछ महत्वपूर्ण प्रकरण निम्नलिखित है-चिकनी लोग से पीड़ित एवं संतान नहीं होने से पत्नी से पृथक रह रहे पति-पत्नी एक हुए मामला खंडपीठ क्रमांक एक के पिताजी अधिकारी श्रीमान सिराजुद्दीन कुरेशी प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय दुर्ग का है जिसमें पति के द्वारा अपनी पत्नी के विरुद्ध विवाह विच्छेद का मामला प्रस्तुत किया गया था उनके दांपत्य जीवन में कोई संतान नहीं हुआ था तथा पत्नी सीकरी रोग से ग्रसित थी। इलाज के बाद भी पत्नी को लाभ नहीं हुआ तथा पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद विवाद होने लगा पत्नी मायके में रहने चली गई तथा वर्ष 2020 से पत्नी अपने पति से पृथक निवास करने लगी थी मामला न्यायालय के समक्ष आने पर आज नेशनल लोक अदालत में सुनवाई की गई जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा दोनों पति-पत्नी को समझाइए जिस पर पत्नी अपने पति के साथ रहने को तैयार हो गई तथा पति भी अपनी पत्नी को रखने हेतु सहमति जाहिर किया इस प्रकार दोनों खुशहाल जीवन जीने राजी खुशी वापस घर गए।दूसरा मामला कंप्लीट कमल तीन के पीठासीन अधिकारी से राकेश कुमार वर्मा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गा के खंडपीठ में भिलाई स्टील प्लांट विरुद्ध मिथुन एलाइंस लिमिटेड का एक मामला था जो विगत 6 वर्षों से लंबित था और तुम मामले में माननीय न्यायालय के समझाइए सुक्रांत आपसी राजी नमक से मामला समाप्त हुआ जिसमें न्यायालय द्वारा 3063937 रुपए अवार्ड पारित किया गया।खंडपीठ क्रमांक 22 के पीठासीन अधिकारी कुमारी पायल टोकनी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग के खंडपीठ में ग्राम चिरकुट थाना अंडा क्षेत्र अंतर्गत धारा 294 323 506 भारतीय दंड संहिता के एक मामले में जिसमें प्रार्थी का ग्राम सरपंच से गांव में पानी की समस्या को लेकर हुए वाद विवाद गाली गलौज मारपीट के एक मामले में न्यायालय की समझाइए इस पर प्रार्थी व अभियुक्त के माध्यम से आपसे राजी नमक से प्रकरण का निराकरण कर मामला समाप्त किया गया जिसके कारण दोनों पक्षकारों में पूनम मधुर संबंधी स्थापित हुआ और वह राजी खुशी एक साथ रहने अपने ग्राम वापस लौट गए।नेशनल लोक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ प्रकरण का राजीनामाअर्पित कमल साथ के पीठासीन अधिकारी श्री संतोष ठाकुर मुख्य नायक मजिस्ट्रेट दुर्गा के खंडपीठ में थाना दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत धारा 294 323 506 भारतीय दंड संहिता के एक मामले में जिसमें अभियुक्त शराब पीकर प्रार्थियों के निवास स्थान के पास गाली गलौज करता था मारपीट करता था के मामले में 75 वर्षीय वृद्ध प्रार्थना महिला आज नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में आने में असमर्थता जाहिर करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्गा के सहयोग से न्यायालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रार्थना व आरोपीलांद के मध्य आपसी राज्य नमक से प्रकरण का निराकरण कर मामला समाप्त किया गया भारतीय द्वारा घर बैठे उसका प्रकरण समाप्त होने से उसने न्यायालय को आभार व्यक्त किया है इसी दौरान इसी प्रकरण में अन्य आहट महाराष्ट्र राज्य में निवासरत होने के कारण न्यायालय आने में असमर्थ था जिसे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क कर उसकी सहमति प्राप्त कर प्रकरण को आपसी राज्य नमक होने के कारण समाप्त किया गया जिससे कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की मनसा में आपके द्वारा पूर्ण हुई
‘‘लोक अदालत का सार ना किसी की जीत न किसी की हार‘‘ - -विभिन्न संगठनों के द्वारा लड्डुओं से तौलकर किया गया अभिनंदनरायपुर / उपमुख्यमंत्री बनने के बाद श्री विजय शर्मा का कवर्धा में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। लोगों में उनके स्वागत के लेकर गजब का उत्साह था। स्वागत के लिए उमड़े जनसैलाब के द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के कवर्धा आगमन पर फूूलमालाओं और अतिशबाजी के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। श्री शर्मा के स्वागत के लिए राजनादगांव बाईपास से बाइक रैली निकाली गई। रैली मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए गुरुनानक चौक, ऋषभ देव चौक, एकता चौक, सिग्नल चौक, गांधी मैदान पहुंचा। जगह-जगह पर लोगों की भीड़ ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का बाईक रैली ठाकुरदेव चौक के पास पहुंचा। जहां पर विभिन्न संगठनों के द्वारा बूंदी की लडुडुओं से तौल कर उनका अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का स्वागत काफिला गुरूद्वारा पहुंचा। वहां पर उन्होंने मत्था टेक कर राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। स्वागत के क्रम में श्री शर्मा के कबीरधाम जिले के ग्राम अगरी, दशरंगपुर, पनेका,इंदौरी, धरमपुरा, बिरकोना, रानी सागर, छिरहा पहुंचने पर ग्रामीणजनों और समाज प्रमुखों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री शर्मा का स्वागत साहू समाज, कुर्मी समाज, मरार पटेल समाज, गांेड समाज, बैगा समाज, सतनामी समाज, अहिवार समाज, राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न समाज के लोगों ने किया।
-
-मोदी जी के नेतृत्व में देश का सम्मान और ताकत बढ़ा
-कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख आवासहीनों के सपने पूरे-उप मुख्यमंत्री ने विकसित भारत बनाने लोगों को दिलाया संकल्पबिलासपुर, /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के जरिए बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ और अन्य 5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी की गांरटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यात्रा को शुरू हुए एक महीने हो गए हैं। यात्रा हजारों गांवों के साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकतर छोटे छोटे कस्बे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग से हम मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ में पूरा करेंगें। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने मुंगेली नाका मैदान में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के जरिए इसकी शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 साल से मोदी की सरकार देशसेवा में लगी हुई है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में सर्वागीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। देश का सम्मान और ताकत बढ़ा है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की जटिल समस्याओं के समाधान के लिए पूरा विश्व आज भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देखता है। आम व्यक्ति के जीवन में शासकीय येाजनाओं के माध्यम से कैसे परिवर्तन किया जा सकता है, इसे मोदी जी ने कर दिखाया है। मोदी जी ने धुंआरहित वातावरण में खाना पकाने के लिए उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेण्डर प्रदान किए। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री जी ने कई योजनाएं चलाई। इन सबका असर अब गांव, घर में दिख रहा है। लोग आश्वस्त हैं कि सरकार उनके साथ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि यह एक जन अभियान है। जिले की हरेक गांव एवं घरों तक इस यात्रा का संदेश जायेगा। लोगों को केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी एवं उनके लाभ उठाने के तरीके बतायेगा। उन्होंने सभी लोगों को इस महत्वाकांक्षी अभियान से जुड़कर लाभ उठाने का आग्रह किया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में नई सरकार ने काम-काज संभाल लिया है। केबिनेट की पहले ही बैठक में हमने 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने का नीतिगत निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पहली गारण्टी बताया था। पिछले पांच साल से आवास से वंचित गरीब परिवारों को अब अच्छा और पक्का मकान मिलेगा और उनका बरसों से संजोया हुआ सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हर गारण्टी को पूरा करने के लिए नई सरकार वचनबद्ध है। श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में और बुलंदी के साथ छत्तीसगढ़ की आवाज देश में गुंजेगी। उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने मंे अपने योगदान प्रदान करने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया। मुख्य अतिथि श्री साव ने स्वच्छता पखवाड़ा, समाजसेवा एवं खेलकूद में उल्लेखनीय योगदान के लिए नगर पालिक निगम की ओर से दर्जन भर लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री ने शिविर में सभी स्टॉलों का निरीक्षण की। इस अवसर पर पौधा भी लगाया।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने इस अभियान के उद्देश्य बताए। उन्होंने बताया कि पहले दिन आज बिलासपुर शहर एवं ग्रामीण इलाके में मोहभट्ठा (बिल्हा) बोड़सरा (तखतपुर) में अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किये गये। फिलहाल तीन वाहन जिले में उपलब्ध हैं। जल्द ही 9 और प्रचार वाहन आएंगे। इनके दौरे का रूट चार्ट तैयार है। अभियान के अंतर्गत बिलासपुर निगम क्षेत्र में 26 और ग्रामीण क्षेत्र में 483 शिविर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी रखी गई। अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेत्त्व में पिछले लगभग 10 साल की विकास यात्रा पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के चुनिंदे लाभार्थियों से संवाद कर उनकी सफलता की कहानी सुनी और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री केडी कुंजाम, आईजी श्री अजय यादव, एसपी श्री संतोष सिंह, पूर्व सांसद श्री लखनलाल साहू श्री भूपेन्द्र सवन्नी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नागरिकगण एवं लाभार्थी उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने आभार प्रकट किया। - दुर्ग / केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिले में शुभारंभ सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री बघेल ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रचार-प्रसार वेन को हरी झण्डी दिखायी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर मार्ल्यापण व समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक दुर्ग शहर श्री गजेन्द्र यादव भी सम्मिलित हुए। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत की अखण्डता और विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। सांसद श्री बघेल ने लोगों का आह्वान किया कि विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं से जुड़कर वे लाभान्वित होने आगे आये। कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक श्री यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को देश एवं प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने का यह केन्द्र सरकार का अभिनव पहल है। उन्होंने सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभान्वित होने लोगों से अपील की। मुख्य अतिथि सांसद श्री बघेल और विधायक श्री यादव ने कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर लाभान्वित हितग्राहियों से रू-ब-रू चर्चा भी किये। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संदेश दिए। विधायक श्री यादव ने अपने करकमलों से उज्जवला गैस योजना एवं अन्य योजनाओं के चयनित हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को यात्रा की सफलता के लिए संकल्प भी दिलायी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री आर.जी.गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर एवं अन्य विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत विकासखण्ड दुर्ग के ग्राम चिखली एवं महमरा, धमधा विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्रावन और पाटन विकासखण्ड के ग्राम औंधी से भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। दुर्ग नगरीय क्षेत्र में 17 दिसम्बर को पुलगांव बस्ती सामुदायिक भवन और कातुलबोर्ड चौक शासकीय स्कूल, 18 दिसम्बर को शक्ति नगर तालाब के पास और चन्द्रशेखर स्कूल नया पारा, 19 दिसम्बर को गोवर्धन चौक स्कूल उरला और बॉसपारा दुर्गा मंच के पास, 20 दिसम्बर को दशहरा मैदान पोटियाकला और बैगापारा मिनी स्टेडियम के पास तथा 21 दिसम्बर 2023 को गंजमंडी मैदान और मठपारा कबड्डी मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी।
- - सांकरा में किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन-अतिथियों ने प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,-विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया सामग्री वितरणबालोद। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ प्रदेश में किया। इस दौरान उन्होंने देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वर्चुअली माध्यम से जुड़कर हितग्राहियों से चर्चा भी किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशवासियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों तथा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के फलस्वरूप आमजनता के जीवन में आ रहे बदलावों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के पाॅच राज्यों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के समारोह में शामिल होकर प्रदेश की जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी तरह जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम सांकरा ज में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चंद्राकर उपस्थित थे। इसके अलावा सांसद श्री मोहन मण्डावी, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू एवं विरेन्द्र साहू के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव सहित श्री कृष्णकांत पवार, श्री पवन साहू, श्री देवेन्द्र जायसवाल, सरपंच श्रीमती वारिणी देशमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री शशंाक पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों में भ्रमण करने वाली प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अतिथियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ललित चन्द्राकर ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज हमारा देश विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। आज पूरे देश में श्री मोदी विकास एवं विश्वास का पर्याय बन गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मे श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नवगठित सरकार में राज्य के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उनके कुशल नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों का चहुमुखी विकास किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री मोहन मण्डावी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देशवासियों की प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील प्रधानमंत्री ने देश के गरीब लोगों के सुरक्षित आवास की चिंता करते हुए सभी गरीब लोगों को पक्का आवास प्रदान करने का निर्णय लिया है। जिसकी परिकल्पना भी पहले कभी नहीं की जा सकती थी। उन्होंने सुमधुर गीत की प्रस्तुति के माध्यम से राज्य व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके पूर्व प्रचार रथ के ग्राम सांकरा में आगमन होने पर स्वागत दल की महिलाओं के द्वारा प्रचार रथ का आरती उतारकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत 17 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 05 नया कार्ड बनाने के अलावा कुल 141 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 02 हितग्राही को 40-40 हजार तथा 01 हितग्राही को 15 हजार का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह 01 किसान को किसान के्रडिट कार्ड भी प्रदान करने के अलावा 10 किसानों को कुल 04 लाख 62 हजार रूपए को रबी ऋण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा स्वस्थ शिशु योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित रंगारंग गीत-संगीत की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी श्री योगेन्द्र सिंह देशमुख ने अपने अनुभव भी साझा किया।
- पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, उज्जवला योजना के हितग्राहियों को दिया कनेक्शनरायपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद सरोवर उद्यान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इसका मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने दो हितग्राही श्री दीपक वाधवानी को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 8 लाख रूपए और शबनूर बानो को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 20 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 176 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत श्रीमती इन्द्राणी चन्द्रकार और श्रीमती उषा बाई को नवीन गैस कनेक्शन प्रदान किए। श्री साय ने इसके बाद महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल भी पहुंचे और महिला समूहों द्वारा बनाए गए मिलेट्स के उत्पाद की जानकारी ली। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर आधारित केक काटकर खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने विभाग द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ली। इस अवसर पर आधार सेवा केन्द्र द्वारा 33 नागरिकों के आधार कार्ड अपडेट किए गए।
- रायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव से आज रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी और रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। श्री साव को उन्होंने उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामना दीं।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने इस दौरान दोनों से रायपुर रेंज और जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस के सभी विंग्स के बेहतर समन्वय से अपराध पर नियंत्रण के साथ नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा।
- -बिरहोरों के शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास संबंधी जरूरतों के लिए अपना जीवन होम करने वाले जागेश्वर राम बैरिकेड के उस पार अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, मुख्यमंत्री ने देखते ही पास बुला लिया-जागेश्वर ने कहा कि कैबिनेट का निर्णय बिरहोरों की आवास संबंधी जरूरत पूरा करने के लिए सबसे बड़ा दिन इसलिए ही आज मुख्यमंत्री को बधाई देने आये हैं-जागेश्वर ने बताया कि बिरहोरों के लिए किये गये कार्य में आत्मीय साथी रहे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, दो आश्रम बनवाये और हम लोगों ने मिलकर किया काम, आज बड़ा दिन-पहुना में पहुना भाव की तरह ही लोगों से बेहद आत्मीयता से मिल रहे मुख्यमंत्री, उनकी सरलता लोगों को भा रहीरायपुर /राज्य अतिथि गृह पहुना में मेजबान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय हैं और पहुना है प्रदेश भर से आने वाले उनके आत्मीय स्नेहीजन। हर स्नेहीजन से मुख्यमंत्री पहुना में बेहद आत्मीयता से मिल रहे हैं। आज मुख्यमंत्री के गांव के निकट भीतघर से उनसे मिलने जागेश्वर राम पहुंचे। जागेश्वर राम कभी चप्पल नहीं पहनते, वे कपड़े भी मामूली ही पहनते हैं। वे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलने जब पहुना पहुंचे तो वे बैरिकेड के उस पार थोड़े से संकोच के भाव से अपनी बारी का इंतजार करते खड़े हो गये। मुख्यमंत्री श्री साय जब आये तो परिचितों से भेंट करते वक्त उनकी नजर दूर खड़े जागेश्वर राम पर गई। उन्होंने जागेश्वर को आवाज लगाई। बड़ी आत्मीयता से उन्होंने पुकारा। आ ऐती आ, उहां का खड़े हस, मोर कोती आ। फिर उन्होंने जागेश्वर राम को गले लगाया, पूरे समय साथ ही रहे और समय-समय पर आत्मीय चर्चा करते रहे। जागेश्वर ने उन्हें कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 18 लाख लोगों को आवास देने के निर्णय पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सरगुजा संभाग की विशेष पिछड़ी जनजाति के हजारों बिरहोर लोगों को आवास मिलने का रास्ता खुल गया है जो घास-फूस की झोपड़ियों में हर साल सरगुजा की कड़ी सर्दी गुजारते हैं।दरअसल जागेश्वर राम और मुख्यमंत्री श्री साय के बीच आत्मीयता की जो कड़ी जुड़ी, वो प्रदेश की अति पिछड़ी जनजाति मानी जाने वाली बिरहोर जनजाति की वजह से जुड़ पाई। जागेश्वर राम महकुल यादव जाति से आते हैं। अपने युवावस्था के दिनों में जब पहली बार वे बिरहोर जनजाति के संपर्क में आये तो इस विशेष पिछड़ी जनजाति की बेहद खराब स्थिति ने उन्हें बेहद दुखी कर दिया। वे शेष दुनिया से कटे थे। शिक्षा नहीं थी, वे झोपड़ियों में रहते थे। स्वास्थ्य सुविधा का अभाव था। उन्होंने संकल्प लिया कि अपना पूरा जीवन बिरहोर जनजाति के बेहतरी में लगाऊंगा। यह बहुत बड़ा मिशन था और इसके लिए उन्होंने अपनी ही तरह के संवेदनशील लोगों से संपर्क आरंभ किया। इसके चलते वे तत्कालीन सांसद श्री विष्णु देव साय के संपर्क में आये। श्री राम ने उनके समक्ष इस जनजाति के विकास के लिए योजना रखी। सांसद ने उन्हें पूरे सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद सांसद श्री साय के सहयोग से भीतघरा और धरमजयगढ़ में आश्रम खोले। शुरूआत में ऐसी स्थिति थी कि लोग आश्रम से अपने बच्चों को घर ले जाते थे लेकिन जब आश्रम में पहली पीढ़ी के बच्चे पढ़कर निकले और उनके जीवन में सुखद बदलाव आये तो बिरहोरों ने अपने बच्चों को यहां भेजना शुरू किया। इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए राज्य अलंकरण समारोह में उन्हें शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री से जागेश्वर राम ने कहा कि अब हमारे बिरहोर लोगों की मकान की जरूरत पूरी होगी। आपने 18 लाख आवासों के स्वीकृत करने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में किया है। मैंने बिरहोरों की तकलीफ देखी हैं। उनकी उजाड़ झोपड़ियों की जगह अब पक्के घर होंगे। छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला आपने किया है जो लाखों बिरहोरों के जीवन में सुखद बदलाव लाएगा।अति विशिष्ट अतिथियों की अगवानी करने वाले परिसर पहुना में आने वाला हर व्यक्ति इस बात को लेकर आशंकित रहता है कि मुख्यमंत्री से मिलने वाले हजारों प्रियजनों के बीच उसे मुख्यमंत्री का थोड़ा समय मिल पाएगा या नहीं। यह आशंका उन लोगों में और भी बढ़ जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं लेकिन पहुना आते ही उन्हें अपने घर-गांव जैसा ही माहौल लगता है जैसे पूरा पहुना परिसर मड़ई की तरह हो गया हो और वे पहुना हो गये हों। अपने लोगों से गहरा स्नेह रखने वाले मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अपने सभी प्रियजनों को समय दें।खाट-पलंग की व्यवस्था की थी श्री साय ने- श्री जागेश्वर राम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सांसद रहते बिरहोर जनजाति के दुखदर्द को समझा। वे झोपड़ियों में सर्द रातें बिना खाट के गुजारते थे। श्री साय ने उनके लिए खाट-पलंग की व्यवस्था की। वे 1980 से ही उनके साथ हैं और पहाड़ी कोरवा तथा बिरहोर जनजाति के इलाकों में जब भी दौरे पर जाते हैं जागेश्वर राम को साथ ही रखते हैं।
- -खुशहाली के आशियाने से बदलेगी जिन्दगी, टपकते छत की सालाना मरम्मत से मिली राहत-बंदरों की उछलकूद से खपरैल टूट जाती थी, अब मिलेगा पक्का मकान-टेकारी में गांव वालों पीएम आवास मिलने के निर्णय से काफी खुशीरायपुर / रायपुर जिले के पास स्थित टेकारी गांव के निवासी प्राकृतिक आपदा और बंदरो द्वारा पैदा की गई आपदाओं से परेशान रहते हैं। बारिश के मौसम में उनके जीर्ण-शीर्ण घरों में छत से पानी टपकाने लगता है और रही सही कसर बंदरों की उछल कूद से पूरी हो जाती है। मकान के मेंटेनेंस का खर्चा इन ग्रामीणों पर बहुत भारी पड़ता है प्रधानमंत्री श्री मोदी के गारंटी के पश्चात मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए जाने के निर्णय से टेकारी के ग्रामीणों में भी काफी खुशी की लहर है ,अब उन्हें हर साल होने वाली समस्या से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी।रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम टेकारी के हितग्राहियों में मुख्यमंत्री के पक्का आवास देने के फैसले के बाद भारी उत्साह है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि अब हमारा भी पक्का मकान होगा। गांव के हितग्राही मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था, पर उनका आवास स्वीकृत नहीं बन पाया था। वह कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी के निर्णय के बाद अब मेरा भी पक्का आवास होगा इस बात कि अब मुझे बहुत खुशी है। इसी तरह गांव के ही अन्य हितग्राही टेकारी ग्राम के बस्ती पारा निवासी मुकेश धीवर बताते हैं कि उनके घर में दस लोग रहते हैं। कच्चा मकान होने के कारण बारिश के दिनों में उन्हें बड़ी परेशानी होती थी। वर्षा के कारण छत से पानी टपकने लगता था और हमें सोने में समस्या होती थी। हम किसी तरह पॉलिथीन का उपयोग करके छत की मरम्मत करते थे, पर वह भी कारगर साबित नहीं होता था पर पक्का आवास बनने से हमें इस समस्या से राहत मिलेगी। इनकी माता श्रीमती सोनी धीवर कहती है कि अब मुझे लग रहा है कि हमें पक्का मकान में रहने मिल जाएगा, जिससे बंदरों के उछल-कूद से घर के छत में होने वाले नुकसान से निजात मिलेगी।गांव की अन्य हितग्राही श्रीमती लक्ष्मी वर्मा कहती है कि उनके मकान की रसोईघर की छत कमजोर हो जाने के कारण गिर गई थी, परन्तु उस समय रसोईघर में किसी के न होने के कारण बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उनके पति लाल जी वर्मा बताते है कि गाय के कोठे की छत भी कमजोर होने के कारण एक बार गिर गई थी। साथ ही गांव में बन्दरों की उछल-कूद से खपरैल भी टूट जाते है। जिसकी मरम्मत के लिए उन्हें हर वर्ष 20 हजार रूपये खर्च करने पड़ते थे साथ ही कच्चे मकान की वजह से सांप-बिच्छू का खतरा भी बना रहता था।गांव के खाल्हेपारा में रहने वाले अशोक वर्मा बताते है कि बंदरो के उत्पाद के कारण उनके मकान की छत कमजोर हो गई है। छत को गिरने से बचाने के लिए उन्होंने लकड़ी की बल्लियों का सहारा लिया है। उनकी बेटी ओमकुमारी वर्मा बताती है कि पानी गिरने पर घर की छत टपकने लगती है और घर में पानी भरने लगता है। जिससे उनकी पढ़ाई में भी दिक्कतें आती थी। साथ ही मेहमानों के आने पर उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ता था जिसके कारण वह नहीं रुक पाते थे। वह कहती है कि अब पक्का मकान बन जाने से घर में पानी भर जाने और सिलन की समस्या नहीं होगी और मेहमान भी उनके घर आराम से रुक सकेंगे। इसी तरह गांव के अन्य हितग्राही बताते है कि छत कमजोर हो जाने के कारण उन्होंने खपरे की जगह टीने का शीट लगावाया है। पर बंदरों के उछलकूद के कारण इस शीट से बहुत आवाज आती है जिससे उनको परेशानी होती है। पक्का मकान बन जाने से अब उन्हें इस समस्या से राहत मिलेंगी और इसके लिए वह मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया है कि राज्य के 18 लाख से अधिक हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास बनवाया जाएगा। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी साथ ही मनरेगा के अंतर्गत 90 दिनों का रोजगार भी मिलेगा।
- टी सहदेव- सुबह छह से सात बजे तक नगर संकीर्तन होगा- दोपहर को नारायण सेवा यानी कि भंडारा भी रखा गया हैभिलाई नगर। सेक्टर 07 स्थित माताधाम मंदिर में इस महीने की 23 तारीख को गीता जयंती के पावन पर्व पर गीता महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भगवद्गीता प्रचार संघ के नेतृत्व में आयोजित होने वाले गीता महायज्ञ का यह 17 वां वर्ष है। संघ के संयोजक पी मुरहरि ने बताया कि आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को कैंप 01 स्थित शिवानंद भजन मंदिर में के यर्रन्ना की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया कि मां मंकिनम्मा जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में गीता महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के अनुसार सुबह छह से सात बजे तक नगर संकीर्तन होगा। उसके बाद ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात कलश स्थापना की जाएगी। फिर नौ बजे से साढ़े तीन घंटे तक गीता महायज्ञ होगा। यज्ञ के तुरंत बाद विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ कर श्री हरि के नामों की महिमा का वर्णन किया जाएगा। इस अवसर पर दोपहर को नारायण सेवा यानी कि भंडारा भी रखा गया है। शाम को भजन संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। बैठक में एन रुकमांगधरा राव, जोगाराव, एन पापाराव, पी त्रिनाथ पंडित, बी रामाराव, वी सनमुख राव, वाई उपेंद्र राव, बी वेंकट राव और एल. पुन्नय्या प्रमुख रूप से शामिल थे।
-
उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने भी की मुलाकातरायपुर ।गत संध्या को छत्तीसगढ़ सरकार में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निवास स्थान पहुंचकर उनसे मुलाकात की।इस दौरान डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा को नव दायित्व के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए डेढ़ दशक के भाजपा के शासनकाल के अनुभव साझा किया इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा की।









.jpg)

.jpg)














.jpeg)
